18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्य'सभी बोल दीजिए मेरे साथ जय श्रीराम', अयोध्‍या का चक्‍कर भी लगा...

‘सभी बोल दीजिए मेरे साथ जय श्रीराम’, अयोध्‍या का चक्‍कर भी लगा चुकी है यूट्यूबर ज्‍योति मल्‍होत्रा

Published on

अयोध्‍या

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अयोध्‍या के राम मंदिर में भी आ चुकी है। सोशल मीडिया पर उसके ट्रेवेल चैनल के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये वीडिया उस समय का है जब यहां राम मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा था। वीडियो सर्दियों के मौसम का है। पीले जैकैट में ज्‍योति मल्‍होत्रा अपने सब्‍सक्राइबर्स को राम मंदिर निर्माण कार्य के बारे में तसल्‍ली से बताती हुई दिख रही है।

ज्‍योति मल्‍होत्रा इस वीडियो में बताती है कि उसने पहली बार अयोध्‍या की पावन धरती पर कदम रखा है। यहां आते ही उसके मन में अच्‍छी भावनाएं आ गई हैं। वह अपने दर्शकों से जय श्रीराम का नारा लगाने की भी अपील करती है।

इंस्‍टाग्राम अकाउंट सस्‍पेंड
आपको बता दें कि ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है और इंस्टाग्राम पर उसके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्‍योति का इंस्‍टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है। जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है।

पाकिस्‍तान की अच्‍छी छवि पेश करने का आरोप
पुलिस ज्योति के वित्तीय लेनदेन, सोशल मीडिया खातों और वीडियो सामग्री की गहन जांच कर रही है। साइबर विशेषज्ञों की एक टीम उसके वीडियो का विश्लेषण कर रही है ताकि महत्वपूर्ण सुराग मिल सकें। जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने और भारत के खिलाफ प्रचार को बढ़ावा देने की कोशिश की। उसने वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्मों का उपयोग पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संपर्क के लिए किया था।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this