नई दिल्ली,
मुंबई से नागपुर की दूरी अब 16 घंटे की बजाय केवल 8 घंटे में तय की जा सकेगी. इसमें खास बात यह है कि फडणवीस ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए “सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर पुरस्कार” और “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार”सिविल इंजीनियर डॉक्टर अनिल कुमार बलिराम गायकवाड़ का चयन किया गया है.
डॉक्टर अनिल कुमार बलिराम गायकवाड़, वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के प्रबंध निदेशक हैं. उन्हें इस परियोजना की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई. डॉक्टर गायकवाड़ को बड़ी परियोजनाओं को समय पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए जाना जाता है.
701 किलोमीटर लंबा हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग वर्तमान में नागपुर से इगतपुरी (625 किलोमीटर) तक चालू है.हालांकि, इगतपुरी और मुंबई के बीच अंतिम 76 किलोमीटर का हिस्सा भी अब पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन फरवरी में होने की संभावना है. इस परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है, जो महाराष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा.