2 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यकितने दिनों तक भारत रोकेगा चिनाब और झेलम का पानी, बगलिहार डैम...

कितने दिनों तक भारत रोकेगा चिनाब और झेलम का पानी, बगलिहार डैम में पानी जमा करने की जगह नहीं

Published on

श्रीनगर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध का माहौल गरमाने लगा है। दोनों तरफ की सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं। पाकिस्तान के नेता एटम बम फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। सिंधु जल समझौता स्थगित करने के बाद भारत ने बगलिहार और सलाल डैम बंद कर दिया है और 48 घंटे में ही पाकिस्तान के हलक सूखने लगे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक बयान दिया था कि अगर पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोकने या उसकी दिशा बदलने की कोशिश की गई तो इसे जंग माना जाएगा। फिलहाल पानी रोक दिया है तो मान लेना चाहिए कि जंग की शुरुआत हो चुकी है। सिंधु जल समझौते को स्थगित कर भारत ने पाकिस्तान को चुनौती दी है, साथ ही इस फैसले के जरिये कई संदेश भी दिए हैं।

पानी जमा करने की जगह नहीं
बगलिहार और सलाल डैम होने के बाद 75 साल में पहली बार चिनाब का पानी दो फुट के लेवल पर आ गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस कदम से पाकिस्तान की ओर नदी के पानी का प्रवाह 90 प्रतिशत तक कम हो गया है। इन दोनों डैम पर पावर टारबाइन चलाने के लिए ही पानी छोड़े जा रहे हैं। झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध से पानी रोकने की तैयारी चल रही है। एक्सपर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी नदियों पर 6 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हैं, मगर उनमें से किसी के पास पानी जमा करने की जगह नहीं है।

एक फीसदी पानी ही रोक पाएंगे
चिनाब नदी पर बने बगलिहार, दुलहस्ती और सलाल डैम झेलम नदी पर बने किशनगंगा और उरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, सिंधु पर बने निमू बाजगो और चुटक डैम में ज्यादा पानी स्टोर नहीं हो सकता है। अगर भारत अपने रिजर्वायर में पूरी क्षमता से पानी संग्रह करेगा, इसके बाद भी कुल 3.6 एमएएफ सप्लाई रोक पाएगा। इन नदियों पर बन रहे छह अन्य प्रोजेक्ट को पूरा करने में अभी दो-तीन साल का वक्त लग लगता है। मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारत हर साल सिंधु, चिनाब और झेलम का एक फीसदी पानी ही रोक पाएगा। फिर इंडिया की ओर से डैम के दरवाजे क्यों बंद किए गए?

गाद की सफाई या तौल रहे नफा-नुकसान
फिलहाल एक फैक्ट यह है कि बगलिहार डैम के अधिकारियों ने इसे रूटीन ड्रिल बताया है। अधिकारियों ने बताया कि बगलिहार हाइडल पावर प्रोजेक्ट के फाटकों को रिज़र्वायर से गाद निकालने के लिए बंद किया गया है। अब इसे पानी से भरा जाएगा। शनिवार को सफाई की प्रक्रिया शुरू हुई है और इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है।

इस सफाई में सवाल टाइमिंग का है। अमूमन अगस्त महीने के लिए गाद निकालने और रिज़र्वायर को भरा जाता है। पहलगाम हमले के बाद मई में चल रहे इस ऑपरेशन को पाकिस्तान के खिलाफ वॉटर स्ट्राइक मानी जा रही है। पाकिस्तान भी घबराया हुआ है क्योंकि इस नए हथियार का इस्तेमाल पानी रोकने और ज्यादा छोड़ने के तरीके से किया जा सकता है। इससे पाकिस्तान को सूखे और बाढ़ जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ेगा। पाकिस्तान की 80 फीसदी खेती सिंधु के पानी से होती है।

समझौते को रोकने का फायदा समझिए
एक्सपर्ट मानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ वॉटर स्ट्राइक कर भारत ने औपचारिक जंग से पहले खुद को जांच-परख रहा है। पानी बंद कर भारत ने सीधे-सीधे पाकिस्तान को चुनौती दे दी है, साथ ही अपनी पानी रोकने की क्षमता का आकलन भी किया है। इस एक्शन के बाद अंदाजा हो जाएगा कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देने के लिए कहां और कितने बांध या रिजर्वायर बनाना जरूरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान की ओर बहने वाली चार नदियों पर काम भी शुरू कर दिया है।

बांध और रिजर्वायर बनाने का रास्ता साफ
माना जा रहा है कि बगलिहार और सलाल डैम बंद कर भारत ने दुनिया के देशों को मैसेज दे दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक फैसला किया जाएगा। सिंधु जल समझौते के कारण भारत अब तक झेलम, चिनाब और सिंधु नदी के 20 फीसदी पानी का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहा है। सरकार के इस फैसले के बाद रिजर्वायर और बांध बनाने का रास्ता साफ हो गया है। अगर भारत चाहे तो अगले 5 से 8 साल में बांध और रिजर्वायर बनाकर पाकिस्तान को पानी के लिए ज्यादा तरसा सकता है।

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...