18.6 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यजुम्मे की नमाज के लिए बच्चे को स्कूल से दीजिए छुट्टी... पैरेंट्स...

जुम्मे की नमाज के लिए बच्चे को स्कूल से दीजिए छुट्टी… पैरेंट्स ने की मांग, बताया हिंदुस्तान कनेक्शन

Published on

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट स्कूल में जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक अभिभावक ने स्कूल से बच्चों को नमाज के लिए जल्दी छुट्टी देने की मांग की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की है। अभिभावक का कहना है कि सभी सरकारी दफ्तरों में नमाज के लिए छुट्टी का प्रावधान है, तो स्कूल में क्यों नहीं? स्कूल प्रशासन का कहना है कि शिक्षा विभाग ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।

क्या बोल रहे अभिभावक
मामला तब सामने आया जब शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए एक अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन से अपने बच्चे को जल्दी छुट्टी देने का अनुरोध किया। अभिभावक ने अपनी मांग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो जल्द ही वायरल हो गया। वीडियो में अभिभावक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शुक्रवार को हमारे बच्चों को आप थोड़ा जल्दी छुट्टी दें, ताकि हमारे बच्चे नमाज पढ़ सकें। वह आगे कहते हैं कि हिंदुस्तान के हर विभाग में शुक्रवार की नमाज के लिए अनुमति है और नमाज के लिए छूट है।

वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रहे अभिभावक अधिवक्ता मोहम्मद अरमान अख्तर करीमी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मांग पर आज भी कायम हूं। उनका आरोप है कि आधा अधूरा वीडियो वायरल किया जा रहा है।

स्कूल प्रबंधन ने भी रखा पक्ष
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। स्कूल के डायरेक्टर सुमन कुमार ने कहा कि हम शिक्षा में धर्म की एंट्री नहीं करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा विभाग से मिली गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय संचालित होता है और शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी का कोई भी प्रावधान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिक्षा विभाग जुम्मे की नमाज को लेकर किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी करता है तो विद्यालय प्रबंधन उसका पालन करेगी।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this