24.8 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्यहनुमान बेनीवाल ने PM मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर याद दिलाया...

हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर याद दिलाया वादा, पेपर लीक को लेकर उठाई बड़ी मांग

Published on

जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे वे नाल हवाई अड्डे पर आएंगे और फिर देशनोक के पास स्थित पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनका एक पुराना वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दिनों का है जब पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। इस वीडियो में पीएम मोदी प्रदेश के युवाओं से कहते हैं कि उन पर पूरा भरोसा करना। वे पेपर लीक माफियाओं पाताल में भी जाकर उनका हिसाब किया जाएगा। पीएम मोदी के उस वादे को याद दिलाते हुए हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक से पीड़ित लाखों युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की है।

भाजपा अपना वादा भूल गई, मोदी जी आप न्याय करें – बेनीवाल
यह वीडियो साझा करने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय की बात कहकर ही भाजपा सत्ता में आई लेकिन सरकार में आने के बाद भाजपा अपना वादा भूल गई है। बेनीवाल ने कहा कि जिन वादों और मुद्दों के साथ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई। उन वादों और मुद्दों को सत्ता में आने के बाद भुला दिया गया। बेनीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पर्ची के माध्यम से थोपे गए राजस्थान के मुख्यमंत्री पेपर लीक मामलों में असली गुनहगारों तक पहुंच ही नहीं पा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तो भाजपा और कांग्रेस के उन नेताओं और सत्ता के नजदीक रहे अफसरों को बचाने में लग गए हैं जो पेपर लीक मामलों के सरगना थे।

परीक्षा से एक महीने पहले ही आउट हुआ था पेपर
जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का पेपर प्रिंटिंग से पहले ही आउट हो गया था। आरपीएससी के सदस्य रहे बाबुलाल कटारा ने पूर्व सदस्य रामुराम राईका को परीक्षा से एक महीने पहले ही हस्तलिखित पेपर दे दिया था। यह खुलासा एसओजी कर चुकी है। बेनीवाल ने कहा पेपर की गोपनीयता सीधे आयोग के अध्यक्ष से जुड़ी होती है लेकिन एसओजी ने आज तक किसी अध्यक्ष से पूछताछ तक नहीं की। राजस्थान के युवाओं का भविष्य बचाने के लिए आरएलपी द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती रद्द होने से ही लाखों युवाओं के साथ न्याय होगा।

25 मई को मानसरोवर में होगी महारैली
हनुमान बेनीवाल की ओर से 25 मई को जयपुर के मानसरोवर में एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं के साथ न्याय की मांग करते हुए बेनीवाल यह रैली कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे। एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने के साथ ही आरपीएससी को भंग करके पुनर्गठन करने, आरएएस भर्ती 2018 और आरएएस भर्ती 2021 में चयनित सभी अभ्यर्थियों की कॉपियां सार्वजनिक करने और पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है।

Latest articles

अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार को

भेल भोपालयोग दिवस: अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...