13.2 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्य'हम सबको अगला जन्मदिन मुबारक', बोलकर पत्नी-बेटी के साथ खा लिया सल्फास...

‘हम सबको अगला जन्मदिन मुबारक’, बोलकर पत्नी-बेटी के साथ खा लिया सल्फास मिला केक

Published on

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नलकूप के जेई शैलेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ खुदकुशी कर ली. इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. सुसाइड के दौरान मृतक जेई शैलेंद्र ने घर में केक काटा था और सबको केक खिलाया था. यही नहीं केक खिलाते समय जेई शैलेंद्र कुमार ने कहा था, ‘अब हम सबको अगला जन्मदिन मुबारक हो.’

पिछले दिनों ही लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र कुमार ने अपने परिवार के साथ जहर खा के आत्महत्या कर ली थी. शैलेंद्र कुमार नलकूप विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे. पड़ोसी लव कुश के मुताबिक, जहर खाने के बाद जैसे ही हम लोगों को पता लगा हम दरवाजा कूदकर अंदर गए तो देखा कि सब तड़प रहे हैं.

लवकुश ने कहा कि सभी घर की गैलरी में जमीन पर पड़े तड़प रहे थे, जब हमने उनको उठा कर अस्पताल ले जाने लगे तो तड़पते हुए मना करने लगे, नहीं जाना अस्पताल छोड़ दो-छोड़ दो, जिसको सुनकर हम सभी लोग चौंक गए कि आखिर क्यों अस्पताल नहीं जाना चाहते हैं, हालांकि हम अस्पताल लेकर फिर भी पहुंचे लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मृतक जेई शैलेंद्र कुमार ने मौत से पहले केक मंगाया था और उसको बकायदा काटा गया था. काटने के दौरान उसमें सल्फास मिला दी गई थी, जिसको खाते हुए मृतक जेई शैलेंद्र ने कहा था कि हम सभी को अगला जन्मदिन मुबारक हो. केक खा कर तीनों की तड़प-तड़प कर जान चली गई.

मृतक शैलेंद्र ने अपने फोन से अपने ऑफिस के किसी व्यक्ति को फोन किया था और यह कहा था कि अब जी नहीं पाएंगे हम और केक मंगाकर जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. जब तक ऑफिस के व्यक्ति समझ पाता, तब तक उसने 112 पर फोन करके पुलिस को भेजा लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी.

जहर खाने के बाद तीनों तड़पते हुए लोगों को जब गाड़ी नहीं मिली तो पड़ोस में रहने वाली सीमा ने अपनी गाड़ी में तीनों को डाला लेकिन गाड़ी में भी वह चिल्लाते रहे कि मुझे नहीं जाना अस्पताल. इसके बाद घबराकर सीमा ने गाड़ी छोड़ दी हालांकि उसके बाद पुलिस के कॉन्स्टेबल ने गाड़ी चला कर अस्पताल तक पहुंचाया.

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...