13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यउत्तराखंड में घनघोर बारिश से नदी-नाले उफान पर… ऋषिकेश, मसूरी, केदारनाथ तक...

उत्तराखंड में घनघोर बारिश से नदी-नाले उफान पर… ऋषिकेश, मसूरी, केदारनाथ तक जलप्रलय के डर से सहमे लोग

Published on

देहरादून

वैशाख के महीने में उत्तराखंड में बारिश से आषाढ़ माह जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। प्रदेश में मौसम रौद्र रूप दिखा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बीते तीन दिन से झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा पर्वतीय जिलों में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मसूरी में भी बारिश से कैंपटी फॉल उफान पर आ गया।

Trulli

वहीं मालदेवता में सोंग नदी में भारी बारिश के कारण मलबा आ गया, जिससे लोग भी दहशत में आ गए। देहरादून में भारी बारिश के कारण मालदेवता में सोंग नदी में अचानक मलबा आ गया और नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। मसूरी और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से कैंपटी फॉल ने रौद्र रूप दिखाया। झरने के पानी में मलबा आने लगा जो लोगों की दुकानों में घुस गया।

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज बारिश, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं दूसरी ओर मसूरी से 2 किलोमीटर पहले देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास सड़क पर बाहरी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों द्वारा बिल्डिंग निर्माण करते समय निकले मलबे को जंगल की ओर सड़क किनारे डाल दिया गया जो रविवार को हुई तेज बारिश के कारण बह कर मुख्य सड़क पर आ गया। जिससे मुख्य सड़क बंद हो गयी।

वहीं रविवार की बारिश से मसूरी का कैंपटी फॉल भी रौद्र रूप में दिखा। कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देख कर दुकानदार भी दहशत में आ गये और अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गये। वहीं पुलिस ने पर्यटकों को भी एहतियातन झरने में जाने से रोक दिया।

घटना के समय कैम्पटी फॉल क्षेत्र में सैकड़ों पर्यटक मौजूद थे, जो झरने के विकराल रूप को देख कर सहम गए। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा और फॉल में आवाजाही पर रोक लगा दी। दो घंटे में झरने का जलस्तर सामान्य हो गया और व्यवस्था को बहाल कर दिया गया।

वहीं मालदेवता में सौंग नदी के उफान पर आने से मजदूरों की झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गईं। उत्तराखंड में मई महीने की बारिश से आसमान से जमकर आफत बरस रही है। रविवार को भी कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मालदेवता की नदी में नहाने के लिए गए हुए थे लेकिन नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ने पर लोग दहशत में आ गये। ये लोग किसी तरह से जान बचा कर नदी किनारे आए।

Latest articles

Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में मुंगेर जिले की बहुचर्चित तारापुर...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...