27.4 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यमहराजगंज में 2018 में लव मैरिज, सात माह में 25 शादियां… लुटेरी...

महराजगंज में 2018 में लव मैरिज, सात माह में 25 शादियां… लुटेरी दुल्हन के खेल से सब हैरान

Published on

महराजगंज:

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। जिले की एक युवती ने अपने पति के साथ मिलकर शादी के नाम पर लोगों को ठगने का संगठित गिरोह खड़ा कर दिया। इस युवती ने पिछले सात महीनों में 25 शादियां कीं। हर बार शादी के कुछ ही दिन बाद घर से नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी। आखिरकार, राजस्थान पुलिस ने इस महिला को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। महराजगंज पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है। हालांकि, घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

2018 में किया था लव मैरिज
मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति को धोखा दिया और एक लड़के के प्रेम में पड़ गई। महिला ने वर्ष 2018 में नौतनवा इलाके के एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। रिश्तेदारी में पहले से संबंध होने के कारण दोनों ने घर से भागकर शादी की। कुछ समय बाद यह जोड़ा गांव लौट आया। एक साल साथ रहा।

इस दौरान महिला के आचरण से ससुराल वाले परेशान हो गए। ससुराल वालों ने उसे घर से अलग कर दिया। इसके बाद दोनों गांव के पास एक खाली घर में रहने लगे। इसी दौरान दोनों ने मिलकर शादी वाला गैंग शुरू करने की योजना बनाई।

2021 में गायब हुए दोनों
गांव के लोगों का कहना है कि वर्ष 2021 में यह दंपती अपनी छह साल की बेटी को गांव में छोड़कर बिना बताए गायब हो गई। हालांकि, वह अपने साथ बेटे को ले गई। बाद में पता चला कि उन्होंने भोपाल में अपना नया ठिकाना बनाया है। वहीं से ठगी के एक बड़े नेटवर्क की शुरुआत की। बताया जाता है कि युवती और उसका पति अब एक छह सदस्यीय गिरोह चला रहे थे, जो शादी के लिए ऑनलाइन ऐप के जरिए युवकों को फंसाते थे।

सात महीने में की 25 शादियां
इस गैंग की कार्यप्रणाली बेहद सुनियोजित थी। युवती अविवाहित युवकों को अपने झांसे में फंसाकर शादी करती थी और शादी के कुछ ही दिन बाद उनके घर से नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर गायब हो जाती थी। सात महीनों में इस युवती ने 25 शादियां कीं और हर बार नया शिकार तलाशा।

राजस्थान पुलिस ने किया भंडाफोड़
राजस्थान के मान टाउन निवासी विष्णु शर्मा ने 3 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक जानकार ने भोपाल में रहने वाली लड़की से शादी कराने का झांसा दिया था। शादी के लिए दो लाख रुपये लिए गए और सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट करवाकर शादी करवा दी गई। शादी के तीन दिन बाद ही युवती नकदी और गहने लेकर फरार हो गई।

इसके बाद राजस्थान पुलिस ने फर्जी शादी गैंग को पकड़ने की योजना बनाई। एक पुलिसकर्मी को शादी के इच्छुक युवक के रूप में युवती के पास भेजा गया। दूसरी ओर भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से दबिश दी गई। गिरोह से संपर्क के दौरान एजेंट की फोटो से फरार युवती की पहचान हुई। आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this