27.4 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यशिमला में बलात्कार के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बच्चे को जन्म देने...

शिमला में बलात्कार के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बच्चे को जन्म देने के बाद हुई मौत

Published on

शिमला,

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंची. वहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पता चला कि वो सात महीने की गर्भवती है. इसके बाद एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शिमला जिले के रामपुर की रहने वाली पीड़िता को मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था. वहां एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई. नवजात बच्चे को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के अनुसार वह सात महीने की गर्भवती पाई गई. परिवार के सदस्यों द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद नाबालिग लड़की चुप रही. उसने आरोपी के बारे में कुछ भी नहीं बताया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

बताते चलें कि पिछले साल मार्च में हिमाचल प्रदेश के ऊना में छठी कक्षा की एक छात्र के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. पीड़िता के दोस्त के पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित छात्रा के मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया था कि यह घटना तब हुई जब लड़की अपने दोस्त से मिलने उसके घर गई थी. लड़की कई घंटों तक घर नहीं लौटी, तो उसकी मां ने उसके मोबाइल पर फोन किया. लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई. इसके बाद मां अपने भाई के साथ बेटी के दोस्त के घर पहुंची. पीड़िता को वापस लेकर आई. फिर पुलिस से संपर्क करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.

भारत में रेप के हैरान कर देने वाले आंकड़े हैं. यहां हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार होती हैं. यानी हर 20 मिनट में 1 महिला किसी ना किसी वहशी के हवस का शिकार बनती है. देश में रेप के मामलों में 96 फीसदी से ज्यादा आरोपी महिला को जानने वाले होते हैं. रेप के मामलों में 100 में से 27 आरोपियों को ही सजा होती है, बाकी बरी हो जाते हैं. सख्त कानून होने के बावजूद भारत में रेप के मामले बढ़ रहे हैं.

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this