20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यमुजफ्फरनगर: पगड़ी उछालने को लेकर किसान महापंचायत, राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी!...

मुजफ्फरनगर: पगड़ी उछालने को लेकर किसान महापंचायत, राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी! पहनाई गई पगड़ी

Published on

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है। इस किसान महापंचायत के दौरान उस समय हलचल मच गई जब किसान नेता राकेश टिकैत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तेज गर्मी और लगातार गतिविधियों के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिससे उन्हें मंच छोड़कर तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ा। दरअसल, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठनों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन हो रहा था। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत के पहुंचने के बाद लोग भड़क गए। सिंधु जल समझौते को रद्द किए जाने के खिलाफ बयान देने के मामले में उनका विरोध हो गया। इसके बाद किसान यूनियन ने विरोध में महापंचायत का आयोजन किया है।

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया। किसान नेता इस मामले को लेकर भाषण दे रहे थे। इसी बीच राकेश टिकैत ने बेचैनी महसूस की। कुछ ही समय में उनके चेहरे पर कमजोरी के लक्षण नजर आने लगे। सहयोगी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें मंच से नीचे उतारा गया। पास ही मौजूद एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया।

आराम की सलाह
डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में उनके ब्लड प्रेशर के सामान्य से अधिक पाए जाने की पुष्टि हुई। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। कुछ समय के लिए सभी सार्वजनिक गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। बीकेयू सूत्रों के अनुसार, राकेश टिकैत की स्थिति अब स्थिर है। गर्मी और टेंशन के कारण उन्हें थकावट महसूस हुई। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद आराम की सलाह दी है।

समर्थकों में मची अफरातफरी
महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुटे थे। राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही वहां मौजूद लोग चिंतित हो गए। आयोजकों ने मंच से स्थिति को स्पष्ट करते हुए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की। हालांकि, राकेश टिकैत समर्थकों में उनकी तबीयत बिगड़ने को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। नेताओं की ओर से स्थिति की जानकारी के बाद ही महापंचायत में आए लोग कुछ शांत हुए।

भीषण गर्मी के बाद भी उमड़ी भीड़
किसान महापंचायत में भीषण गर्मी के बाद भी भारी भीड़ उमड़ी। किसानों और मजदूरों ने किसान नेता की पगड़ी गिराए जाने पर रोष जताया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान किसान प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम मंच पर राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाई। महापंचायत के बाद किसानों ने टाउन हॉल तक पैदल मार्च किया।

कैराना सांसद भी पहुंचीं
किसान महापंचायत के दौरान कैराना से समाजवादी पार्टी सांसद चौधरी इकरा हसन भी पहुंचीं। उन्होंने किसान नेता के साथ बदसलूकी का विरोध किया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मुखिया नरेश टिकैत कैराना सांसद का स्वागत करते दिखे।

किसान महापंचायत समाप्त
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ टाउन हॉल के मैदान में हुई जन आक्रोश रैली में अभद्रता के विरोध में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किसान महापंचायत समाप्त हो गई है। महापंचायत के बाद हजारों किसान टाउन हॉल की तरफ कूच किए, वहां अफसरों को ज्ञापन दिया गया। इससे पहले बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि हम किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि

नरेश टिकैत ने कहा कि जो कल हुआ है, भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर भविष्य में इस तरह की घटना होगी तो स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शेर के मुंह में डाला हाथ
चौधरी नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत के दौरान कहा कि कल से ही हमारे पास बीजेपी वालों के भी फोन आ रहे हैं। वह भी इंसान ही हैं। कुछ परसेंट ही गलत लोग हैं। उन्होंने शेर के मुंह में हाथ दे दिया है। नरेश टिकैत ने इससे पहले किसान मजदूर पंचायत में अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि सभी किसान यहां से पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल मैदान में पहुंचेंगे। वहीं पर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...