12.6 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यमुजफ्फरनगर: पगड़ी उछालने को लेकर किसान महापंचायत, राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी!...

मुजफ्फरनगर: पगड़ी उछालने को लेकर किसान महापंचायत, राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी! पहनाई गई पगड़ी

Published on

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है। इस किसान महापंचायत के दौरान उस समय हलचल मच गई जब किसान नेता राकेश टिकैत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तेज गर्मी और लगातार गतिविधियों के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिससे उन्हें मंच छोड़कर तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ा। दरअसल, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठनों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन हो रहा था। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत के पहुंचने के बाद लोग भड़क गए। सिंधु जल समझौते को रद्द किए जाने के खिलाफ बयान देने के मामले में उनका विरोध हो गया। इसके बाद किसान यूनियन ने विरोध में महापंचायत का आयोजन किया है।

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया। किसान नेता इस मामले को लेकर भाषण दे रहे थे। इसी बीच राकेश टिकैत ने बेचैनी महसूस की। कुछ ही समय में उनके चेहरे पर कमजोरी के लक्षण नजर आने लगे। सहयोगी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें मंच से नीचे उतारा गया। पास ही मौजूद एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया।

आराम की सलाह
डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में उनके ब्लड प्रेशर के सामान्य से अधिक पाए जाने की पुष्टि हुई। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। कुछ समय के लिए सभी सार्वजनिक गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। बीकेयू सूत्रों के अनुसार, राकेश टिकैत की स्थिति अब स्थिर है। गर्मी और टेंशन के कारण उन्हें थकावट महसूस हुई। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद आराम की सलाह दी है।

समर्थकों में मची अफरातफरी
महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुटे थे। राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही वहां मौजूद लोग चिंतित हो गए। आयोजकों ने मंच से स्थिति को स्पष्ट करते हुए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की। हालांकि, राकेश टिकैत समर्थकों में उनकी तबीयत बिगड़ने को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। नेताओं की ओर से स्थिति की जानकारी के बाद ही महापंचायत में आए लोग कुछ शांत हुए।

भीषण गर्मी के बाद भी उमड़ी भीड़
किसान महापंचायत में भीषण गर्मी के बाद भी भारी भीड़ उमड़ी। किसानों और मजदूरों ने किसान नेता की पगड़ी गिराए जाने पर रोष जताया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान किसान प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम मंच पर राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाई। महापंचायत के बाद किसानों ने टाउन हॉल तक पैदल मार्च किया।

कैराना सांसद भी पहुंचीं
किसान महापंचायत के दौरान कैराना से समाजवादी पार्टी सांसद चौधरी इकरा हसन भी पहुंचीं। उन्होंने किसान नेता के साथ बदसलूकी का विरोध किया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मुखिया नरेश टिकैत कैराना सांसद का स्वागत करते दिखे।

किसान महापंचायत समाप्त
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ टाउन हॉल के मैदान में हुई जन आक्रोश रैली में अभद्रता के विरोध में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किसान महापंचायत समाप्त हो गई है। महापंचायत के बाद हजारों किसान टाउन हॉल की तरफ कूच किए, वहां अफसरों को ज्ञापन दिया गया। इससे पहले बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि हम किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि

नरेश टिकैत ने कहा कि जो कल हुआ है, भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर भविष्य में इस तरह की घटना होगी तो स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शेर के मुंह में डाला हाथ
चौधरी नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत के दौरान कहा कि कल से ही हमारे पास बीजेपी वालों के भी फोन आ रहे हैं। वह भी इंसान ही हैं। कुछ परसेंट ही गलत लोग हैं। उन्होंने शेर के मुंह में हाथ दे दिया है। नरेश टिकैत ने इससे पहले किसान मजदूर पंचायत में अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि सभी किसान यहां से पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल मैदान में पहुंचेंगे। वहीं पर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...