19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यPM मोदी की 'टीम इंडिया' वाली मीटिंग में नहीं शामिल हुए नीतीश,...

PM मोदी की ‘टीम इंडिया’ वाली मीटिंग में नहीं शामिल हुए नीतीश, अब कौन-सी खिचड़ी पकाने दिल्ली पहुंचे बिहार सीएम?

Published on

पटना/दिल्ली

‘अगर केंद्र सरकार और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।’ मगर, पीएम मोदी की ‘टीम इंडिया’ वाली इस मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। वो भी तब, जब विकास के लगभग सभी पैमाने पर बिहार सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार है। 4-5 महीने में विधानसभा चुनाव है। लगभग 20 वर्षों से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार ही सवार हैं। खास बात ये कि बिहार में सत्ता की भागीदार बीजेपी भी है। केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। वैसे, नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक
दरअसल, पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में कहा कि विकास की गति बढ़ाने की जरूरत है। नीति आयोग ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।’ नीति आयोग का शीर्ष निकाय शासी परिषद की बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत विकसित होगा। ये इसके 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।’

पीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
परिषद की बैठक में देश के ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं। इसमें पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य हर राज्य को विकसित, हर शहर को विकसित, हर नगर पालिका को विकसित और हर गांव को विकसित बनाना होना चाहिए। अगर हम इस दिशा में काम करेंगे तो हमें विकसित भारत बनने के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।’ उन्होंने यह भी सुझाव दिया, ‘राज्यों को अपने-अपने यहां सभी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप कम-से-कम एक पर्यटन गंतव्य विकसित करना चाहिए।’

‘विकसित भारत @2047’ पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य’ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे पर्यटन गंतव्य के रूप में आस-पास के शहरों के विकास का रास्ता साफ होगा। भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, ऐसे में हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। वृद्धि, नवोन्मेष और पर्यावरण अनुकूल पहल भारत के शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।’ पीएम मोदी ने कार्यबल में महिलाओं को शामिल करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए, जिससे उन्हें कार्यबल में सम्मानपूर्वक एकीकृत किया जा सके।’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी बैठक
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ये प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ पहली बड़ी बैठक थी। इसमें नीतीश कुमार के अलावा कुछ राज्यों के सीएम शामिल नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ही 25 मई को एनडीए की होने वाली बैठक में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेंगे। इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाया गया है। बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महीने के अंत में बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। उनका पटना और रोहतास जिले में कार्यक्रम है। 29 मई को प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन सहित कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तो 30 मई को वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचेंगे। इस दौरान वे भाजपा प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...