22.8 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्यउमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- बिना किसी गड़बड़ी...

उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराया, 4 महीने में वादा पूरा किया

Published on

जम्मू-कश्मीर,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे. यहां उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. टनल के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आपने 4 महीने में अपना वादा निभाया और कहा था उसे पूरा किया. आपने बिना किसी गड़बड़ी के घाटी में चुनाव संपन्न करवाया.

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘आपने (पीएम मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत अहम बातें कही थीं. आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह सच में आपके काम से साबित होता है. उस दौरान आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हुए. एक नई सरकार चुनी गई और परिणाम यह है कि मुख्यमंत्री के रूप में मैं यहां आपसे बात कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहीं भी किसी धांधली या सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं मिली. सीएम उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपने जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था. लोग मुझसे इस बारे में पूछते रहते हैं और मैं उन्हें याद दिलाता रहता हूं कि पीएम मोदी ने चुनाव कराने का अपना वादा पूरा किया. मुझे विश्वास है कि जल्द ही यह वादा भी पूरा होगा और जम्मू-कश्मीर एक बार फिर इस देश का एक राज्य होगा.’

यह टनल पूरे साल सोनमर्ग को श्रीनगर से जाड़े रखेगी
उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से बॉर्डर पर सीज फायर से दूरदराज के इलाकों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, चाहे माछिल, गुरेज, करनाह या केरन हो, अधिक पर्यटकों के आने से लोगों को विकास और पर्यटन के मामले में फायदा हो रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोनमर्ग में Z-MORH टनल के खुलने से ऊपरी इलाकों के लोगों को अब मैदानी इलाकों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सड़क संपर्क साल भर उपलब्ध रहेगा.

₹2,700 करोड़ की लागत से बनी 6.5 KM लंबी सुरंग
उन्होंने Z-MORH टनल निर्माण परियोजना में शामिल उन 7नागरिकों को याद किया, जिन्हें पिछले साल गगनगीर में आतंकवादियों ने मार डाला था. गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ने वाली 6.5 किमी लंबी इस दो-लेन वाली सुरंग का निर्माण ₹2,700 करोड़ से अधिक की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है. सुरंग में 7.5 मीटर चौड़ा इमरजेंसी एग्जिट रूट भी है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि Z-MORH टनल गांदरबल जिले में सोनमर्ग रिसॉर्ट को प्रसिद्ध गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सिटी की तरह विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने में सक्षम बनाएगी.

राज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ है। इस टनल के खुलने से ना सिर्फ सोनमर्ग में टूरिज्म सेक्टर की किस्मत खुलेगी बल्कि 12 महीने यातायात चालू होने से इस इलाके की सामाजिक और आर्थिक दशा भी बदलेगी। विंटर टूरिज्म के लिए यह टनल एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।

नितिन गडकरी बोले विकसित भारत के लिए ये करना होगा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा। पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें जब तक विकसित नहीं होंगी तब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता। इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध बने, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है। जहां मार्ग अच्छे होते हैं वहां वो देश सुखी, समृद्ध और संपन्न बनता है। प्रधानमंत्री ने जो मिशन रखा है कि जम्मू कश्मीर को सुखी, संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए यहां उद्योग और व्यवसाय आने चाहिए। इसी भाव से इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं।

Latest articles

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

Obesity Causes And Solutions: मोटापा घटाने के लिए PM मोदी की सलाह अब ‘ईट राइट मूवमेंट’ से घटेगा वज़न, जानें आसान तरीक़े

Obesity Causes And Solutions: दुनियाभर में लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं. यह...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...