18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यपहलगाम आतंकी हमले को 1 महीना पूरा, आतंकियों पर कसा शिकंजा, पाकिस्तानी...

पहलगाम आतंकी हमले को 1 महीना पूरा, आतंकियों पर कसा शिकंजा, पाकिस्तानी पोस्ट ध्वस्त, आतंकी लॉन्च पैड तबाह

Published on

श्रीनगर/नई दिल्ली

पहलगाम में निर्दोष टूरिस्टों पर हुए कायराना आतंकी हमले को एक महीना हो गया और इस एक महीने में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस और सुरक्षा बलों ने मिलकर आतंकवादियों और आतंक के आकाओं को करारा जवाब दिया है। सिर्फ आतंक के हेडक्वॉर्टर ही तबाह नहीं किए बल्कि लाइन ऑफ कंट्रोल के पास बने आतंकी लॉन्च पैड से लेकर कई पाकिस्तानी सेना की पोस्ट भी ध्वस्त की हैं। एलओसी पर भारतीय सेना पूरे सैन्य साजोसामान के साथ पूरी तरह मुस्तैद है। एलओसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर के अंदर मौजूद आतंकियों और आतंकियों को सहयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसा है।

एक महीने में जम्मू कश्मीर में एक दर्जन आतंकियों का सफाया
ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने पीओजेके और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर के अंदर मौजूद आतंकियों पर भी शिकंजा कसा है। पुलवामा, शोपियां और बारामूला में एक महीने के भीतर ही 11 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया गया है। यहां लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किश्तवाड़ में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

चार आतंकवादियों को इलाके में घेरा
गुरुवार को आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिलने पर भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलाबारी हुई। चार आतंकवादियों को इलाके में घेरा लिया गया है। साथ ही यहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। गोलाबारी में भारतीय सेना के एक जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए और फिर वीरगति को प्राप्त हुए।

एलओसी पार आतंकी लॉन्च पैड का सफाया, कई पाकिस्तानी पोस्ट भी तबाह
6 मई की रात से 10 मई की सुबह तक भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार बने आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए। अधिकारियों का कहना है कि इस वक्त सारे आतंकी लॉन्च पैड खाली हैं और भारतीय सेना पूरे एलओसी पर पूरी तरह मुस्तैद है और कोई आतंकी एलओसी पार से कुछ हरकत करने की सोच भी नहीं सकता।

आतंकियों को सपोर्ट करने वाली पाकिस्तानी पोस्ट तबाह
आतंकियों को सपोर्ट करने वाली पाकिस्तानी सेना की भी कई पोस्ट भारतीय सेना की तोपों ने तबाह की। जो पोस्ट तबाह हुई हैं उन पर अभी पाकिस्तानी सैनिक लौटे नहीं हैं। अधिकारियों के मुताबिक कई पाकिस्तानी पोस्ट जो भारतीय सेना की पोस्ट के ठीक सामने थी, वहां अभी किसी भी तरह की हलचल नहीं है क्योंकि भारतीय सेना की गोलाबारी में वे पोस्ट तबाह हुई और अभी पाकिस्तानी सैनिक वहां फिर से नहीं आए हैं। न ही इन पोस्ट को फिर से बनाने की कोई कोशिश दिख रही है।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this