3.1 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeराज्यबेटी के लिए बनाई रील, उसमें कैद हुए पहलगाम के आतंकी! पिता...

बेटी के लिए बनाई रील, उसमें कैद हुए पहलगाम के आतंकी! पिता ने NIA को सौंपा वीडियो

Published on

श्रीनगर/पुणे

पहगाम हमले की जांच में यह सामने आया है कि आतंकियों ने रेकी और पूरी तैयारी के बाद टूरिस्ट पर हमला किया था। एनआईए की जांच के बीच पुणे के निवासी श्रीजीत रमेशन ने एनआईए को एक ऐसा वीडियो सौंपा है। जिसमे पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों जैसे दो संदिग्ध कैद हुए हैं। रमेशन ने यह वीडियो अपनी बेटी की रील बनाने के लिए हमले से चार दिन पहले बैसरन वैली में रिकॉर्ड किया था। पहलगाम अटैक की जांच कर रही एनआईए के साथ रमेशन ने काफी इनपुट साझा किए हैं। रमेशन का कहना है कि उन्होंने दो हलगाम आतंकी हमले से पहले उन्हें देखा था।

वीडियो में कैद हुए दो आतंकी!
रमेशन के अनुसार वह 18 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन वैली गए थे। तब उन्होंने वहां पर अपनी बेटी की रील तैयार करने के लिए कुछ वीडियो रिकॉर्ड किए थे। इसमें रमेशन की छोटी बेटी डांस कर रही है। तभी पीछे से दो संदिग्ध गुजरते हैं। जिनका हुलिया पूरी तरीके से दो आतंकियों से मिल रहा है। रमेशन का कहना है कि पहलगाम के दो संदिग्ध आतंकियों को गलती से रिकॉर्ड किया। रमेशन पत्नी के साथ 18 अप्रैल को काफी देर बैसरन में रुके थे। हमले के बाद जैसे ही आतंकियों की फोटो रिलीज हुई तो रमेशन ने उन्हें पहचान लिया। श्रीजीत रमेशन के अनुसार यह क्लिप चल रही जांच में अहम साबित हो सकती है।

दो आतंकियों के चेहरे मिले
रमेशन 18 अप्रैल को बैसरन गए थे। इसके बाद वह पहलगाम में पड़ने वाली बैसरन वैली गए थे। उन्होंने अपने वीडियो को लेकर तमाम तथ्य एनआईए को दिए हैं। जो यह साबित करते हैं कि वह 18 अप्रैल को बैसरन में थे। रमेशन के अनुसार उन्होंने यह वीडियो 18 अप्रैल को 2:38 बजे शूट किया था। रमेशन का कहना है क जिस तरह से ये लोग हमारे पास से गुज़रे, वह संदिग्ध लग रहे थे। रमेशन ने कहा कि बैसरन घाटी में कोई सुरक्षा बल नहीं थे। रमेशन का कहना है कि जब वह जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों पर उतरे थे, तो सुरक्षा बेहद कड़ी थी। शहरों में सशस्त्र सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। हालांकि, पहलगाम शहर से लगभग 5.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैसरन घाटी में सुरक्षा नहीं थी।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

करोंद इलाके में युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म

भोपाल।शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ...

More like this

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...