18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यपंडित प्रदीप मिश्रा का यूटर्न! जारी रहेगी शिव महापुराण कथा, एक X...

पंडित प्रदीप मिश्रा का यूटर्न! जारी रहेगी शिव महापुराण कथा, एक X पोस्ट के बाद ऐसे मिली भक्तों को खुशखबरी

Published on

जयपुर:

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली शिव महापुराण की कथा का वाचन जारी रहेगा। पहले इस कथा को बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। बाद में इस कथा को फिर से निरंतर जारी रखे जाने का आह्वान किया गया। मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार जयपुर में ईसर गौरा शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे हैं। यह कथा 1 मई को शुरू हुई थी जो 7 मई तक लगातार जारी रहेगा। शनिवार 3 मई को कथा के तीसरे दिन कथावाचक पं. मिश्रा ने खुद मंच से यह ऐलान किया कि आज कथा का समापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कथा करने की अनुमति निरस्त कर दी है। कुछ ही घंटों बाद खुद पं. प्रदीप मिश्रा ने ही एक वीडियो जारी करके बताया कि कथा का समापन नहीं किया गया है क्योंकि कलेक्टर की ओर से कथा की अनुमति निरस्त करने का पत्र नहीं मिला है। ऐसे में यह कथा अब 7 मई तक निरंतर जारी रहेगी।

जानिए कैसे पड़ा दबाव और क्यों दी गई अनुमति

  1. ‘हमें समर्थन नहीं मिला’ पं. मिश्रा का यह कथन कांटे की तरह चुभा – शनिवार 3 मई की दोपहर को कथा वाचन के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने जब कथा के समापन का ऐलान किया। तब उन्होंने जयपुर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मंच से कहा था कि कथा सुनने वालों की भारी भीड़ आई है। कई राज्यों से लोग कथा सुनने के लिए आए हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कथा की अनुमति निरस्त कर दी है। इस दौरान पं. मिश्रा ने यह भी कहा कि यूपी में हमने इससे बड़ी कथा की थी। वहां प्रशासन का पूरा सहयोग रहा लेकिन जयपुर में हमें समर्थन नहीं मिला। पंडित मिश्रा की यह बात ना केवल पुलिस और प्रशासन बल्कि सरकार को भी कांटे की तरह चुभे। इसके बाद कथा की अनुमति पर पुनर्विचार के निर्देश के निर्देश दिए गए।
  2. पुलिस और प्रशासन का अड़ियल रवैया – पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से कथा सुनने के लिए लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से जयपुर आए। यह कथा सभी के लिए ओपन थी। यानी यहां पास की व्यवस्था नहीं थी। पहले आओ और पहले पाओ के आधार जिन भक्तों ने पहले पंडाल में प्रवेश कर लिया। उन्हें स्थान मिल गया। बाकि लोगों को जगह नहीं मिल पाती थी। चूंकि पं. मिश्रा प्रख्यात कथा वाचक हैं। उनसे कथा सुनने के लिए हजारों लोग पास की मांग करते रहे लेकिन पुलिस और प्रशासन की एक भी नहीं चली। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जगह जगह बेरिकेड्स लगा दिए। जिससे भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पं. प्रदीप मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन के अड़ियल रवैये की पोल खुले मंच से खोल दी। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन बहुत परेशान कर रहे हैं। अपने परिचितों तो जबरन कथा स्थल पर प्रवेश करा रहे हैं और आयोजकों के वोलियंटर्स को अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं। पं. मिश्रा की यह बात भी सरकार तक पहुंची तो सरकार हरकत में आ गई।
  3. कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल – पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा के समापन की घोषणा करने पर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। सरकार पर सवाल उठाने वाली अलग अलग पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। पं. मिश्रा द्वारा यूपी की तारीफ करने के साथ ही जयपुर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए तो कांग्रेस ने राजस्थान सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस की ओर से वायरल की गई पोस्ट में लिखा गया कि सनातन धर्म की रक्षा का दावा करने वाली प्रदेश भाजपा सरकार जयपुर में 7 दिन की शिव महापुराण की व्यवस्था नहीं कर पाई। लाखों की भीड़ के चलते तीसरे दिन ही समापन करना पड़ा। सरकार पर सवाल उठाने वालों ने तर्क था कि दावा और हकीकत में फर्क देखिए, प्रशासन फेल हो गया। सरकार जब चारों तरफ से गिरने लगी तो इस अनुमति निरस्त करने के फैसले को तुरंत वापस लेने के निर्देश दिए गए।

पं. मिश्रा ने वीडियो जारी कर क्या कहा, जानिए
शनिवार दोपहर बाद पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा के समापन का ऐलान करने के बाद एक तरह का हड़कंप सा मच गया। आनन फानन में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक यह बैठक चली। इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने कहा कि प्रशासन की ओर से कथा निरस्त करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बाद पं. प्रदीप मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके कहा कि आयोजकों को कथा निरस्त करने का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में कथा का आयोजन लगातार सात दिन यानी 7 मई तक जारी रहेगा।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...