16.9 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यशादी में आए माता-पिता ने नहीं दिया ध्यान, खेलते समय कार में...

शादी में आए माता-पिता ने नहीं दिया ध्यान, खेलते समय कार में हुए लॉक हुए 4 बच्चों की मौत, 6 घंटे बाद मिली लाश

Published on

विजयवाड़ा :

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के द्वारपुडी गांव में एक दुखद हादसा हुआ। यहां एक बंद कार में फंसने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चे खेलते समय एक खड़ी कार में बैठ गए। इस दौरान कार का दरवाजा ऑटोमैटिक लॉक हो गया और उनका दम कार के अंदर ही घुट गया। बच्चे एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार के दरवाजे पहले खुले थे। बच्चे खेलते-खेलते कार के अंदर चले गए लेकिन, बच्चों के अंदर जाने के बाद कार के दरवाजे अपने आप लॉक हो गए।

ऑटो लॉक सिस्टम से बंद हुई कार
पुलिस ने कहा कि हमारा मानना है कि बच्चों के अंदर जाने के बाद कार का ऑटो-लॉक सिस्टम चालू हो गया, जिससे वे फंस गए। बच्चे अंदर से चीखते रहे लेकिन कार के शीशे बंद होने से उनकी आवाज बाहर नहीं गई।

शाम तक किसी ने नहीं दिया ध्यान
शाम तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जब काफी देर बाद बच्चों के माता-पिता ने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो बच्चे नहीं मिले। इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार शादी में आए एक रिश्तेदार की थी। जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो वे थाने जाने के लिए उसी कार का लॉक खोलकर अंदर जाने लगे। तभी उनकी नजर बेहोश बच्चों पर पड़ी।

मिलने के 6 घंटे पहले हो चुकी थी मौत
आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि जब बच्चे बेसुध मिले, उसके लगभग छह घंटे पहले ही उनका दम घुट गया था। पुलिस ने आगे बताया कि हमारी समझ से, एक लड़का पहले बेहोश हुआ और उसकी मौत हो गई। बाकी तीन बच्चे घबरा गए होंगे। गर्मी और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो गई।

रिश्तेदार की थी कार
शुरुआती जांच में पता चला कि कार में चाइल्ड लॉक नहीं था। अधिकारियों को शक है कि बच्चों ने गलती से अंदर से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चालू कर दिया। कार का मालिक विशाखापत्तनम से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। उसने कार को एक संकरी गली में खड़ी कर दी थी।

पुलिस ने जब्त की कार
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। उसे तकनीकी जांच के लिए निर्माता के पास भेजा जाएगा। भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(A) के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। बच्चों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया। बाद में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दो बच्चे सगे भाई-बहन थे। बाकी दो बच्चे अलग-अलग परिवारों के थे।

इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। हर कोई सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई लापरवाही हुई थी। आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने

Latest articles

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

More like this

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...