पटना,
बिहार में नई राजनीतिक जमीन तैयार कर रही प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जनसुराज’ को अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. पूर्णिया लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे और 2024 में कांग्रेस छोड़ने वाले उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया.
लंबे समय से जनसुराज से जुड़े थे उदय सिंह
इसकी घोषणा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि उदय सिंह पिछले ढाई सालों से जनसुराज अभियान को पीछे से मजबूत समर्थन दे रहे थे. अब जब अभियान पार्टी का रूप ले चुका है तो कोर कमेटी के 150 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उदय सिंह ने कहा, ‘यह प्रशांत किशोर की मेहनत का नतीजा है कि आज जनसुराज बनकर खड़ा है. एक अभियान से पार्टी तक का सफर तय हुआ है. बिहार को लेकर प्रशांत किशोर की चिंता और प्रतिबद्धता मैंने करीब से देखी है. यह पार्टी बिहार की जनता की मांग पर बनी है.’
अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले उदय सिंह
उदय सिंह ने आगे कहा कि, ‘हम यहां किसी से लड़ने नहीं आए हैं, बल्कि बिहार की जनता तक जनसुराज की नीतियां पहुंचाना हमारा उद्देश्य है, लेकिन अगर हमारे और जनता के बीच कोई रुकावट बनेगा, चाहे वह जेडीयू हो, बीजेपी हो या आरजेडी हो तो हम लड़ने को तैयार हैं.’
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है, उस पर वो खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. जनसुराज के इस नए संगठनात्मक ढांचे से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है और बिहार की राजनीति में एक नई धारा बनने की कोशिश कर रही है.
दो बार चुनाव जीत चुके हैं उदय सिंह
उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पूर्णिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर दो बार सांसद रहे हैं. उन्होंने साल 2004 और 2009 में बीजेपी के टिकट पर पूर्णिया से जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद वो 2014 और 2019 में (कांग्रेस पार्टी से) चुनाव हार गए थे.