13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यISRO के लापता वैज्ञानिक को पुलिस ने ढूंढा, 7 दिन बाद यूं...

ISRO के लापता वैज्ञानिक को पुलिस ने ढूंढा, 7 दिन बाद यूं मिली कामयाबी

Published on

अंबिकापुर

इसरो अहमदाबाद से सूरजपुर के लिए निकले युवा वैज्ञानिक आखिरकार पुरी में मिल गये हैं। पुलिस ने उन्हें ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। रक्षाबंधन पर्व मनाने अपने गृहग्राम लौटने के दौरान वह 7 अगस्त को ओडिशा के पुरी से गायब हो गये थे। पुलिस की टीम ने उनके मोबाइल व बैंक खाते की निकासी पर नजर बनाए रखी थी। इसी बीच उन्होंने अपने अकाउंट से एटीएम द्वारा रुपये निकाले।

Trulli

मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आते ही परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने ओडिशा पुलिस की मदद से 7 दिन बाद वैज्ञानिक को ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन के पास से ही बरामद कर लिया है। युवा वैज्ञानिक के मिलने के बाद पुलिस व परिजन ने राहत की सांस ली है।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम कसकेला निवासी 27 साल के दीपक पैकरा इसरो अहमदाबाद में वर्ष 2018-19 से वैज्ञानिक सी के पद पर पदस्थ हैं। वैज्ञानिक दीपक पैकरा रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए 5 अगस्त को अहमदाबाद से गृहग्राम कसकेला आने के लिए निकले थे। 6 अगस्त को वैज्ञानिक के नागपुर पहुंचने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा था।

उनका आखिरी लोकेशन ओडिशा के पुरी में बता रहा था। परेशान परिजनों की सूचना पर एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर लटोरी पुलिस टीम परिजन के साथ ओडिशा के पुरी पहुंची। पुरी पहुंची टीम ने जांच में पाया कि गायब वैज्ञानिक होटल ब्लू मून में ठहरे थे, लेकिन बिना जानकारी दिए वहां से निकल भी गये थे। इसके बाद 8 अगस्त से वैज्ञानिक का मोबाइल स्वीच ऑफ होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा था।

अकाउंट से रुपये निकालते ही मिली सूचना
दीपक पैकरा के अकाउंट से शनिवार दोपहर ढाई बजे 3 हजार रुपये निकाले गये। तब मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी परिजनों को हो गई। परिजनों द्वारा तत्काल लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक को सूचना दी गई। तब चौकी प्रभारी ने तत्काल ओडिशा के सी-बीच थाना प्रभारी पुरी को सूचना दी। सूचना पर पुरी सी-बीच थाना प्रभारी ने तत्काल दल-बल के साथ मौके पर जाकर पुरी रेलवे स्टेशन से लापता वैज्ञानिक दीपक पैकरा को बरामद कर लिया।

तनाव में थे वैज्ञानिक
सी-बीच पुलिस ने वैज्ञानिक को बरामद कर मामले की सूचना लटोरी चौकी प्रभारी को दी। फिर परिजन के साथ लटोरी चौकी की दो सदस्यीय टीम पुरी से वैज्ञानिक को लेकर वापस लौट आई है। बताया जा रहा है कि युवा वैज्ञानिक दीपक पैकरा किसी बात को लेकर तनाव में भी हैं। हालांकि, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...