जयपुर:
पुलिस और प्रशासनिक अफर लंबे समय से ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। सचिवालय सेवा के अफसरों के तबादलों के बाद ऐसा लगा कि अब पुलिस और प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसरों की ट्रांसफर सूची भी आएगी। फिलहाल ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने 4 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस छोटी सी तबादला सूची में 3 जिलों में नए एसपी लगाए गए हैं। हालांकि विभाग के कई बड़े अधिकारी बड़ी सूची का इंतजार कर रहे हैं। जो आईपीएस कुछ महीनों पहले प्रमोशन पाकर डीआईजी बन चुके हैं। वे भी बड़े पद पर आसीन होने का इंतजार कर रहे हैं। और कितने दिन इंतजार करना होगा, इसके बारे में कहना मुश्किल है।
3 जिलों को मिले नए एसपी, 1 आईपीएस को जोधपुर कमिश्नरेट में जिम्मेदारी
कार्मिक विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की है। तीन जिलों झुंझुनूं, हनुमानगढ और बालोतरा में नए एसपी लगाए गए हैं। लोकेश सोनवाल को एसओजी से झुंझुनूं, हरिशंकर को बालोतरा से हनुमानगढ और अमित जैन को डीसीपी मुख्यालय जोधपुर आयुक्तालय से बालोतरा एसपी लगाया गया है। एपीओ चल रहे शैलेंद्र सिंह इंदौलिया को जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय और ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।
इन अफसरों को नई जिम्मेदारी का इंतजार
राजस्थान में एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस ऐसे हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है। इसके बावजूद भी वे कई महीनों से अधीनस्थ पदों पर कार्य कर रहे हैं। पदोन्नत होने वाले सभी अफसर नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएस लता मनोज, कैलाश बिश्नोई, डॉ. रवि, रणधीर सिंह लंबे समय से नए पद का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह आईपीएस भुवन भूषण यादव, राजन दुष्यंत, राममूर्ति जोशी, आलोक श्रीवास्तव, गौरव यादव, आनंद शर्मा, प्रह्लाद सिंह और शंकर दत्त शर्मा भी डीआईजी पद पर पदोन्नत होने के बाद नई जिम्मेदारी के इंतजार में है। हाल ही में एसपी आईपीएस अरशद अली और शरद चौधरी को एपीओ कर दिया गया था। उन्हें भी नए पद का इंतजार है।