18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यराजस्थान: बड़ी लिस्ट का इंतजार था लेकिन आई छोटी! 4 IPS के...

राजस्थान: बड़ी लिस्ट का इंतजार था लेकिन आई छोटी! 4 IPS के ट्रांसफर हुए, 3 जिलों को मिले नए SP

Published on

जयपुर:

पुलिस और प्रशासनिक अफर लंबे समय से ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। सचिवालय सेवा के अफसरों के तबादलों के बाद ऐसा लगा कि अब पुलिस और प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसरों की ट्रांसफर सूची भी आएगी। फिलहाल ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने 4 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस छोटी सी तबादला सूची में 3 जिलों में नए एसपी लगाए गए हैं। हालांकि विभाग के कई बड़े अधिकारी बड़ी सूची का इंतजार कर रहे हैं। जो आईपीएस कुछ महीनों पहले प्रमोशन पाकर डीआईजी बन चुके हैं। वे भी बड़े पद पर आसीन होने का इंतजार कर रहे हैं। और कितने दिन इंतजार करना होगा, इसके बारे में कहना मुश्किल है।

3 जिलों को मिले नए एसपी, 1 आईपीएस को जोधपुर कमिश्नरेट में जिम्मेदारी
कार्मिक विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की है। तीन जिलों झुंझुनूं, हनुमानगढ और बालोतरा में नए एसपी लगाए गए हैं। लोकेश सोनवाल को एसओजी से झुंझुनूं, हरिशंकर को बालोतरा से हनुमानगढ और अमित जैन को डीसीपी मुख्यालय जोधपुर आयुक्तालय से बालोतरा एसपी लगाया गया है। एपीओ चल रहे शैलेंद्र सिंह इंदौलिया को जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय और ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।

इन अफसरों को नई जिम्मेदारी का इंतजार
राजस्थान में एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस ऐसे हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है। इसके बावजूद भी वे कई महीनों से अधीनस्थ पदों पर कार्य कर रहे हैं। पदोन्नत होने वाले सभी अफसर नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएस लता मनोज, कैलाश बिश्नोई, डॉ. रवि, रणधीर सिंह लंबे समय से नए पद का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह आईपीएस भुवन भूषण यादव, राजन दुष्यंत, राममूर्ति जोशी, आलोक श्रीवास्तव, गौरव यादव, आनंद शर्मा, प्रह्लाद सिंह और शंकर दत्त शर्मा भी डीआईजी पद पर पदोन्नत होने के बाद नई जिम्मेदारी के इंतजार में है। हाल ही में एसपी आईपीएस अरशद अली और शरद चौधरी को एपीओ कर दिया गया था। उन्हें भी नए पद का इंतजार है।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this