18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यED को देखकर भागे, घुटने के बल गिरे और… दिल्ली में होटल...

ED को देखकर भागे, घुटने के बल गिरे और… दिल्ली में होटल के से यूं अरेस्ट हुए पूर्व विधायक धर्म सिंह

Published on

गुरुग्राम/नई दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली के पांच सितारा होटल से मामूली धक्कामुक्की के बाद गिरफ्तार किया। जो कि काफी समय से फरार थे। पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह ईडी की छापेमारी के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर ईडी की टीम ने दौड़कर धर्म सिंह छौक्कर की घेराबंदी की, फिर उन्हें नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया है। छौक्कर जमीन घोटाले में वांछित थे।

क्या है केस?
दरअसल पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों- विकास (फरार) और सिकंदर पर 1500 से अधिक घर खरीददारों को धोखा देने और उनसे प्राप्त 500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की अपनी रियल एस्टेट कंपनियों माहिरा ग्रुप के माध्यम से हेराफेरी करने का आरोप है। ईडी ने नवंबर 2021 में पूर्व विधायक के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था । वह पिछले साल मई से छौक्कर को समन जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कह रही है।

ईडी ने विधायक को कहां से पकड़ा?
पूर्व विधायक छौक्कर (61) को रविवार रात 10 बजे के बाद मध्य दिल्ली के शांगरी-ला होटल के ‘ग्रेप्पा बार’ से पकड़ा गया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि छौक्कर कुछ लोगों के साथ होटल के बार में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले के जांच अधिकारी गौतम बरई अदालतों से छौक्कर के खिलाफ जारी सात गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) एवं गुरुग्राम में विशेष प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत की ओर से जारी घोषित अपराधी अधिसूचना के अनुसरण में शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच गए।

ईडी को देखकर भागने लगे छौक्कर
ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जब छौक्कर का ईडी अधिकारी से सामना हुआ, तो वह बाहर की ओर भागने लगे। बरई ने ईडी के गुरुग्राम क्षेत्र के संयुक्त निदेशक नवनीत अग्रवाल के साथ मिलकर पूर्व विधायक का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। ईडी अधिकारियों का यह भी आरोप है कि छौक्कर ने ईडी अधिकारियों और होटल के कर्मचारियों पर ‘हमला’ करने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया।

छह दिन की ईडी कस्टडी में पूर्व विधायक
उन्होंने बताया कि ईडी ने स्थानीय पुलिस को बुलाया और एक कांस्टेबल की मदद से छौक्कर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया गया एवं रात दो बजकर 37 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । अधिकारियों ने बताया कि छौक्कर को गुरुग्राम की एक अदालत ने छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

कौन हैं धर्म सिंह छौक्कर?
पानीपत जिले के समालखा से पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव हार गए थे। सिकंदर को पिछले साल अप्रैल में ईडी ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। ईडी ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया है कि धर्म सिंह छौक्कर माहिरा ग्रुप की कम से कम छह कंपनियों (माहिरा होम्स प्राइवेट लिमिटेड) में निदेशक थे, जो गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर रही थीं।

छौक्कर पर क्या है आरोप?
एजेंसी ने दावा किया कि घर खरीदने वालों से एकत्र धन को ‘फर्जी’ खरीददारियों के माध्यम से इधर से उधर किया गया, और 56 करोड़ रुपये का धन शोधन किया गया। एजेंसी ने दावा किया कि छौक्कर ने पूछताछ के लिए जारी दो समन का जवाब नहीं दिया, जिसके कारण अदालतों ने उनके खिलाफ सात गिरफ्तारी वारंट जारी किए। धन शोधन का यह मामला गुरुग्राम पुलिस द्वारा साई आईना फार्म्स और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...