19.7 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यधुले के सरकारी गेस्ट हाउस में मिले 1.84 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र विधानसभा...

धुले के सरकारी गेस्ट हाउस में मिले 1.84 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई, सीएम ने दिए SIT जांच का आदेश

Published on

मुंबई:

धुले जिले के सरकारी गेस्ट हाउस में मिले 1 करोड़ 84 लाख रुपये के मामले ने महायूति सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पूरे मामले की एसआईटी जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर आरोप है। विधानमंडल की समिति पर लगे आरोप बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसके पीछे की सच्चाई सामने आना ही चाहिए इसलिए हमने पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया।

पीए किशोर पाटील निलंबित
इसके साथ-साथ सरकार विधान परिषद के सभापति राम शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से अनुरोध करेगी कि घटना की जांच विधानमंडल की आचार समिति (एथिक्स समिति) से भी कराए। दूसरी ओर, इस मामले से जुड़े विधायक और विधान मंडल की आकलन समिति के प्रमुख अर्जुन खोतकर ने अपने पीए किशोर पाटील को निलंबित कर दिया है क्योंकि वह कमरा किशोर पाटील के नाम पर दर्ज था।

क्या है मामला?
दरअसल, धुले जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए विधान मंडल की आकलन समिति के 11 विधायक पहुंचे थे। समिति के सदस्यों को धुले के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 102 आकलन समिति के प्रमुख और शिवसेना शिंदे गुट के विधायक अर्जुन खोतकर के पीए किशोर पाटील के नाम पर चार-पांच दिन से बुक था। इसी कमरे में 1 करोड़ 84 लाख 84 हजार 200 रुपये की नकदी मिली है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
धुले के पूर्व विधायक और उद्धव सेना के नेता अनिल गोटे ने आरोप लगाया कि कमरा नंबर 102 में करोड़ों रुपये पड़े हैं जिसके बाद उस कमरे से ताला तोड़ा गया। उस कमरे में 1 करोड़ 84 लाख रुपये के नकदी मिलने की बात सामने आई। नोटों के गड्डियों को देखकर पुलिस और लोग हक्के-बक्के रह गए। इस मामले की जांच करने में पुलिस लग गई कि आखिर इतनी बड़ी रकम सरकारी गेस्ट हाउस में क्यों लाई गई ? दूसरी बात यह रकम किसने दिया। पूर्व विधायक गोटे ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विकास के कामों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और ये पैसा सरकारी फंड में गबन से जुटाया गया है।

संजय राउत ने लगाया आरोप
दूसरी ओर, उद्धव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने आरोप लगाया कि विधानमंडल की अनुमान समिति को रिश्वत देने के लिए उस कमरे में साढ़े पांच करोड़ रुपये रखे गए थे। इस कांड को सामने लाने वाले गोटे को कमरे में बंद कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचित करने के बावजूद चार से पांच घंटे बीत गए और कोई नहीं आया। प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।

दूध का दूध और पानी का पानी होने दें- फडणवीस
धुले की घटना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि इसकी सच्चाई बाहर आनी चाहिए। विधानमंडल की समिति पर लगे आरोप हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। विधानमंडल की एक गरिमा है। ऐसी स्थिति में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। विधानमंडल की बदनामी हम सहन नहीं करेंगे। इस बारे में आकलन समिति के प्रमुख और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक अर्जुन खोतकर ने कहा कि पूरी कहानी मनगढ़ंत है। समिति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

CM Mohan Yadav: स्पेन में MP के CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा दांव Inditex को दिया निवेश का न्योता, बनेगा ग्रीन टेक्सटाइल हब

CM Mohan Yadav:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....