17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराज्यतेजस्वी CM और मुकेश सहनी डेप्युटी CM, इंडिया अलायंस में कहीं कोई...

तेजस्वी CM और मुकेश सहनी डेप्युटी CM, इंडिया अलायंस में कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं: वीआईपी प्रमुख

Published on

पटना

विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के नेतृत्व में बिहार का चुनाव होने जा रहा है। हालांकि साथ में ये भी कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस हमारे साथ है।

मुकेश सहनी ने कहा, ‘हम क्लियर हैं, हमारे साथ कुछ और लोग आना चाहेंगे तो उनको भी ऍडजेस्ट किया जाएगा। हमारे पास पर्याप्त सीट है। हमारे पास चेहरा की भी लड़ाई नहीं है। एक चेहरा क्लियर है। तेजस्वी यादव के चेहरे पर बिहार में चुनाव होगा। कांग्रेस पार्टी हमारे साथ है। नेशनल स्तर पर हमारा गठबंधन है। आप जानते हैं कि यह बिहार का चुनाव है। जब दिल्ली का चुनाव होगा तो उन्हें हम लोगों का समर्थन चाहिए होगा। अभी हमे कांग्रेस का सहयोग चाहिए। हमलोगों में कोई लड़ाई नहीं है। हम एक दूसरे का साथ दे रहे हैं। हम लोग मिलकर बिहार के लिए काम करेंगे, उसके बाद 2029 में दिल्ली के चुनाव में भी साथ रहेंगे।’

मुकेश सहनी ने दावा किया कि बिहार में इंडिया अलायंस की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मल्लाह का बेटा (मुकेश सहनी) उपमुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उन्हें साथ लेना चाहती है, लेकिन वह वहां नहीं जाएंगे। आगामी बिहार चुनाव में बिहार का निषाद समाज बीजेपी के साथ नहीं जाने को तैयार है।

सहनी ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से माफी मांगने को कहा। वीआईपी प्रमुख ने कहा कि जायसवाल ने कहा था कि मुंबई से आए एक व्यक्ति (मुकेश सहनी) का झोला निषाद समाज के लोग नहीं उठाएंगे।मुकेश सहनी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार वाकई निषाद समाज का भला चाहती है तो मल्लाह और मछुआरों को अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में शामिल करे।

Latest articles

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this