24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यजागरण करने गई हरियाणवी सिंगर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचीं

जागरण करने गई हरियाणवी सिंगर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचीं

Published on

चरखी दादरी,

हरियाणवी सिंगर राकेश श्योरण को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश श्योरण पर अंजान युवकों द्वारा फायरिंग की गई है. राहत की खबर ये है कि वो इस हमले में बाल-बाल गई हैं. आइये जानते हैं कि सिंगर के साथ ये घटना कब और कैसे हुई.

राकेश श्योराण हरियाणा की जानी-मानी सिंगर हैं. कहा जा रहा है कि वो दादरी के भिवानी रोड पर पावर हाउस के पास जागरण में गई हुई थीं. बीती रात करीब 1 बजे वो पास में खड़ी गाड़ी में भाई के पास पहुंची थीं. इसी दौरान पिस्टल लेकर दो युवक पहुंचे और उनसे गाली-गलौच करने लगे. यहां तक कि उन युवकों ने राकेश और उनके भाई पर पिस्टल तानकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

धमकी देते-देते उन युवकों को पता नहीं क्या सूझा. इसके बाद बदमाशों ने राकेश और उनके भाई पर फायरिंग शुरू कर दी. शुक्र है कि घटने में सिंगर और उनके भाई बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद रात्री जागरण में भगदड़ मच गई. इससे पहले फायरिंग करने वाले युवकों को कोई पकड़ पता, वो मौका देखकर फरार होने में कामयाब रहे.

कौन हैं हरियाणवी सिंगर राकेश?
राकेश श्योराण प्रसिद्ध लोक कलाकार हैं. कुछ दिन पहले ही उनका लाख टके का बिजना री… एलबम रिलीज हुआ है. राकेश श्योराण किसान आंदोलन और जाट आरक्षण के दौरान भी चर्चा में आई थी. उन्होंने धरना-प्रदर्शनों में हरियाणवीं और देशभक्ति गाने गाकर काफी वाही-वाही लूटी थी. इस हादसे के बाद से राकेश श्योराण काफी डरी हुई हैं.

राकेश श्योराण ने बताया कि जागरण कार्यक्रम में कई बार हवाई फायरिंग हुई थी. आगे उन्होंने कहा कि समाज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. समाज को भी कलाकारों का साथ देना चाहिए और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. राकेश श्योराण ने कलाकारों पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि जिस तरह से कलाकार सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या की गई, उनके साथ भी ऐसी घटना घट सकती थी.

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
फायरिंग की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. राकेश श्योराण की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद युवकों पर अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा अब तक कोई अपडेट सामने नहीं है. सवाल ये है कि आखिर कौन हैं वो लोग जिन्होंने सिंगर की जान लेनी की कोशिश की और क्यों. उम्मीद है कि इस तरह भरी भीड़ में सिंगर पर फायरिंग करने वाले गुनाहगार जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...