18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्य'कंधे से बढ़कर छाती नहीं, धर्म से बढ़कर जाति नहीं…'मुजफ्फरपुर की धरती...

‘कंधे से बढ़कर छाती नहीं, धर्म से बढ़कर जाति नहीं…’मुजफ्फरपुर की धरती से बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Published on

मुजफ्फरपुर

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा मंगलवार देर रात पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने पताही के चौसीमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में भाग लिया। तय समय से काफी देरी से पहुंचने पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से क्षमा मांगते हुए कहा, ‘आज की देरी के लिए माफ कर दीजिए, अगले साल तीन दिनों तक दिव्य दरबार लगाकर आप सभी से भेंट करूंगा। अब तो आप नाराज नहीं हैं न?’

‘धर्म से बढ़कर जाति नहीं होती’
इस मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा- ‘कंधे से बढ़कर छाती नहीं होती और धर्म से बढ़कर जाति नहीं होती। हमें जातिगत जनगणना से दिक्कत नहीं पर, हम चाहते हैं कि यह गिनती हो जाय कि अमीर कितने हैं और गरीब कितने हैं। गरीब का विकास होगा तो देश का विकास होगा।

‘बिहार में अगला जन्म लेना चाहूंगा’
आचार्य शास्त्री ने बाबा गरीबनाथ की भूमि को नमन करते हुए बिहार की पावन धरती की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा, ‘बाबा गरीबनाथ बिहार की काशी हैं। मां जानकी की इस मिट्टी को मस्तक पर लगाकर मैं धन्य हो गया। अगर मुझे दोबारा जन्म लेना होगा तो बिहार में ही लूंगा।’

‘सभी हिंदू एकजुट रहें’
पांच घंटे से प्रतीक्षा कर रही लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर जाति में बंटे रहेंगे तो धर्म पूछकर घर में घुसकर मारने वाले आएंगे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक होना होगा।’

उन्होंने मतांतरण पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हिंदुओं को जातियों में बांटकर कमजोर करने की साजिश चल रही है। उन्होंने आगाह किया- ‘पहले बांटेंगे, फिर वही लोग काटेंगे। इसलिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा, तभी भारत विश्व गुरु बनेगा।’

‘चीन का मोबाइल चार्जर तक तो चलता नहीं, मिसाइल क्या चलेगी’
पहलगाम में धर्म पूछकर की गई 26 लोगों की हत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह 1965 या 1971 का भारत नहीं है, यह 2025 का भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ही हालत खराब हो गई थी, मेहंदी और हल्दी के बाद तो और भी बुरे हाल हो जाते।’

चीन और पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए आचार्य शास्त्री ने कहा, ‘जिस चीन के चार्जर पर भरोसा नहीं, उसके मिसाइल से पाकिस्तान भारत से लड़ना चाहता है। हमारी बहनों ने ही पाकिस्तानियों को सबक सिखा दिया। हमें हमारी सेना पर गर्व है। सेना है तो हम सुरक्षित हैं।’ इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्त मौजूद रहे और पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this