लखनऊ
पुलिस की नौकरी कितनी चुनौतियों से भरी है, इसके बारे में हर कोई जानता है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को राहत भरी खबर दी है। पुलिस विभाग में कार्यरत पति और पत्नी को अब एक ही जिले में तैनात किया जाएगा। डीजीपी ने बुधवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश दिया है।

इस आदेश के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों के पति या पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें अब एक ही जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह फैसला अनुकंपा नीति के तहत लिया गया है। इसका मकसद पुलिसकर्मियों के पारिवारिक जीवन को सरल बनाना है।
इस रैंक तक के पुलिसकर्मी उठा सकेंगे फायदा
इस आदेश के अनुसार, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा। अगर पति और पत्नी दोनों पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और अलग जिलों में ड्यूटी करते हैं तो उनके अनुरोध पर उन्हें एक ही जिले में समायोजित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि कई पुलिसकर्मी दंपतियों ने एक ही जिले में पोस्टिंग की मांग की थी। इसे अब मंजूरी दे दी गई है।
बेसिक शिक्षक भी उठा रहे ये मांग
आपको बता दें कि एक दिन पहले बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों ने लखनऊ में धरना दिया था। उनकी मांग थी कि बगैर शर्त पति और पत्नी दोनों को एक ही जिले में तैनाती दी जाए। अलग जिलों में रहने के कारण शिक्षकों को पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है।

