15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यUP : कभी उनके दर कभी दर-ब-दर...अमित शाह की मुलाकात पर सपा...

UP : कभी उनके दर कभी दर-ब-दर…अमित शाह की मुलाकात पर सपा का बागी विधायकों पर तंज

Published on

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सपा के इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करके बीजेपी के पक्ष में वोट कर दिया था। जिसके कारण सपा को तगड़ा झटका लगा था, जबकि बीजेपी का 8वां कैंडिडेट भी जीत गया था। वहीं, सपा के बागी विधायकों की इस मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तंज कस दिया है। सपा प्रवक्ता ने बागी विधायकों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कभी अर्श पर कभी फर्श पर, कभी उनके दर कभी दर बदर, गमे आशिक़ी तेरा शुक्रिया मैं कहां-कहां से गुज़र गया। इसके साथ ही सपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है।

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं रास्ता नहीं मिल रहा है। लखनऊ में भटकने के बाद अब दिल्ली में भटक रहे हैं। आज इन लोगों को कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए दर-बदर भटक रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने कहा कि ये लोग सपा के सिंबल और वोट से विधायक बने थे। अब शायद उन्हें कभी सदन जाने का मौका न मिले। लगता नहीं है कि कभी सदन का मुंह देख पाएंगे। इसी वजह से लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं। बीजेपी में भी कई ऐसे लोग हैं, जो लखनऊ से दिल्ली के चक्कर काटते हैं, उसी में ये लोग भी पेंडुलम बनकर लखनऊ से दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी।

फखरुल हसन ने कहा कि ये तस्वीरें बता रही हैं कि ये लोग बहुत परेशान हैं। परेशान लोगों पर सपा क्या टिप्पणी करे। वहीं, उन्होंने कहा कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम क्यों दिल्ली जाते हैं। जो काम वो लोग करने जाते हैं, वही काम ये बागी भी करने जा रहे हैं। दिल्ली और यूपी का इंजन आपस में टकरा रहा है। शायद ये बागी विधायक भी दोनों इंजनों के बीच में पिस रहे हैं। सपा ऐसे लोगों पर टिप्पणी नहीं करेगी, जिनको जनता देगी और समय ने जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि सपा में ऐसे बागियों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग सपा के बहादुर कार्यकर्ताओं की वजह से विधायक बनते और दगा करके बगावत कर लेते हैं, इसलिए सपा में गद्दारो की कोई जगह नहीं है। गलती माफ की जा सकती है, लेकिन गद्दारी माफ नहीं की जा सकती है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...