19.7 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यक्या स्वर्ण मंदिर में तैनात की गई थी एयर डिफेंस गन? मुख्य...

क्या स्वर्ण मंदिर में तैनात की गई थी एयर डिफेंस गन? मुख्य ग्रंथी बोले- नहीं दी गई थी इजाजत, सेना ने क्या कहा

Published on

अमृतसर:

पंजाब के अमृतसर में स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) परिसर में भारतीय सेना द्वारा वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस गन) तैनात करने की खबरों को लेकर मंगलवार को सिख धार्मिक नेतृत्व ने कड़ा विरोध जताया। सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) और स्वर्ण मंदिर के वरिष्ठ ग्रंथियों ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा और चौंकाने वाला बताया है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब सेना में एयर डिफेंस प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा के हवाले से एक बयान सामने आया। इसमें कथित रूप से यह दावा किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से संभावित हमले को विफल करने के लिए स्वर्ण मंदिर परिसर में वायु रक्षा हथियार तैनात किए गए थे।

ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई
स्वर्ण मंदिर के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी तैनाती के लिए स्वर्ण मंदिर प्रबंधन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई थी। इस प्रकार का दावा सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है और पूरी तरह निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारे के पवित्र परिसर में किसी भी प्रकार की सैन्य गतिविधि की अनुमति न पहले दी गई है और न ही भविष्य में दी जाएगी।

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी का स्पष्टीकरण
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि स्वर्ण मंदिर के बाहरी घेरे में कुछ रोशनियां बंद की गई थीं, लेकिन वह प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से किया गया अनुरोध था। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन के अनुरोध पर सुरक्षा के मद्देनजर लाइटें बंद की थीं, लेकिन किसी भी सेना अधिकारी से एयर डिफेंस गन की तैनाती को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।

सेना का भी स्पष्टीकरण
मंगलवार शाम को भारतीय सेना की ओर से भी एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि स्वर्ण मंदिर परिसर में न तो कोई एयर डिफेंस गन तैनात की गई थी और न ही कोई अन्य वायु रक्षा संसाधन। यह बयान उन अफवाहों को समाप्त करता है जो सेना और धार्मिक स्थानों के बीच अवांछित टकराव का कारण बन सकती थीं।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

CM Mohan Yadav: स्पेन में MP के CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा दांव Inditex को दिया निवेश का न्योता, बनेगा ग्रीन टेक्सटाइल हब

CM Mohan Yadav:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....