16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराज्यमैं होऊं या नहीं...एक फोन पहुंचते हैं हर्ष भाई , अमित शाह...

मैं होऊं या नहीं…एक फोन पहुंचते हैं हर्ष भाई , अमित शाह ने गांधीनगर में संघवी को बताया ‘एक्शन मैन’

Published on

अहमदाबाद

गुजरात दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में तमाम कार्यक्रमों में शिकरत की। शाह ने गांधीनगर के माणसा में साबरमती नदी पर बनने वाले बैराज का भूमि पूजन किया। इसके बाद क्षेत्र के कलोल में 194 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम में अमित शाह ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की तारीफ की। शाह ने हर्ष संघवी को शाबाशी देते हुए कहा कि मैं होऊं या नहीं…कलोल में गंदा पानी आए या फिर कोलेरा फैले। हर्ष संघवी एक फोन पर पहुंचते हैं और 24 घंटे में समाधान लाते हैं।

सक्रियता के लिए ठोंकी पीठ
अमित शाह ने कहा कि हर्ष भाई संघवी गांधीनगर के प्रभारी मंत्री हैं। वे उनकी सक्रियता के लिए आप सभी तालियों से अभिनंदन कीजिए। हर्ष संघवी गुजरात में गृह राज्य मंत्री के साथ परिवहन और खेल-कूद विभाग संभाल रहे हैं। वह सूरत की मजूरा सीट से विधायक हैं। हर्ष संघवी राज्य बीजेपी के उन नेताओं में शामिल हैं। जिनकी गिनती सक्रिय नेताओं में की जाती है। कार्यक्रम में अमित शाह ने आज कलोल में क्षेत्र की महिलाओं को लड्डू वितरित किए और स्कूली बालिकाओं को स्कूल ड्रेस प्रदान की। इसके बाद शाह कलोल में पुनर्निर्मित श्री राम मंदिर में दर्शन-पूजन के पहुंचे। उन्होंने बाद में लिखा कि मंदिर में पूजा करके सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। शाह ने लिखा कि यहां भजन मंडलियों को भजन उपकरण का वितरण भी किया। शाह कलाेल के पौराणिक सिद्धनाथ महादेव मंदिर भी गए।

26 किमी हाइवे का शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर्ष संघवी की मौजूदगी में 26 किमी में बनने वाली कलोल-साणंद 4 लेन रोड का शिलान्यास किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद-मेहसाणा राजमार्ग पर बने नवनिर्मित सब-वे, इस क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाकर यहां के विकास को नई गति देंगे। शाह अपने दौरे के अंतिम दिन 16 जनवरी को वडनगर पहुंचेंगे। वह वडनगर में पीएम मोदी के जन्मस्थान पर हाल ही में पूरे हुए प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this