13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यगिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार? जाते-जाते अमित शाह ने कर दी...

गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार? जाते-जाते अमित शाह ने कर दी जल्द चुनाव की भविष्यवाणी

Published on

अररिया

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार गिरने वाली है? बिहार में नए सियासी समीकरण बन रहे हैं? ये सवाल अमित शाह के एक बयान से उठ रहे हैं। अररिया में अमित शाह ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द चुनाव हो सकते हैं। यूं कहें तो उन्होंने जाने से पहले चुनाव की भविष्यवाणी कर दी। अमित शाह की भविष्यवाणी के बाद सियासी गलियारों चर्चाओं का बाजार गर्म है। सियासी पंडित कई तरह के कयास लगा रहे हैं। अररिया में अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार में जल्द चुनाव होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। अमित शाह के इस दावे के साथ ही बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है।

इससे पहले मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आगाह किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आए तो सीमांत के निकटवर्ती बिहार के इलाके घुसपैठियों से भर जाएंगे। अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती जैसे कदमों के जरिये ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। गृह मंत्री ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को इसका विरोध करने के लिए बधाई देना चाहता हूं, जिसने राज्य सरकार को अपना उस आदेश वापस लेने के लिए मजबूर किया, जिसके तहत भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टियां खत्म कर दी गई थी।

अंड-बंड बोलते रहते हैं: नीतीश कुमार
दूसरी ओर अमित शाह के बिहार दौरे के संबंध में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि उन लोगों की बात हम नहीं सुनते। उन्हें (अमित शाह) ना तो बिहार की जानकारी है और ना ही देश के ही बारे में कुछ पता है। वे केवल अंड-बंड बोलते रहते हैं, उनकी पर ध्यान देना हम जरूरी नहीं समझते। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी बातों पर ध्यान मत दीजिए। हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि वो आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं। उन्‍हें कोई ज्ञान है। बिहार का कितना ज्यादा विकास हुआ है, कितना काम हो रहा है, उन्‍हें कुछ जानकारी है।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की छोड़िए, देश के बारे में भी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है, इसलिए वो लोग क्या बयान देते हैं, हम ध्‍यान ही नहीं देते। उन्‍हें केवल अंड-बंड बोलना है तो उसका क्या मतलब है। इसीलिए, उन लोगों का कहीं कोई वैल्यू नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब आजकल वे लोग परेशान हैं, क्‍योंकि हम लोग जब एकजुट हो रहे हैं, तब वो लोग घबराहट में हैं।

अमित शाह के तेल और पानी के बयान पर राबड़ी का पलटवार
दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मंत्री तेजप्रताप यादव ने गृह मंत्री पर जोरदार निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं, चुनाव कराने से डर लगता है क्या? राबड़ी देवी ने गृहमंत्री अमित शाह के लालू-नीतीश के गठबंधन को तेल-पानी जैसा बताने वाले बयान पर कहा कि व्यापारी तो वो खुद हैं, तो तेल पानी वही मिलाते होंगे।

उन्होंने कहा कि जब से गठबंधन बना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडिया कहने में शर्म आती है। भारत को सब कोई मानता है। भारत देश हमारा है और इंडिया भी हमारा है। हम लोग विदेश जाते हैं तो कहते हैं कि इंडिया से आए हैं? लेकिन, उन लोगों को शर्म आती है। हमारे गठबंधन का नाम इंडिया नाम रखा गया तो उनको शर्म आने लगी है। राबड़ी देवी के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि कर्नाटक में इनलोगों को बजरंग बली का गदा लग गया था, इस बार इन्हें बिहार में हरिहर नाथ बाबा का प्रकोप झेलना पड़ेगा।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...