16.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्ययोगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, बृजेश पाठक का दिल्ली दौरा, क्या है सियासी...

योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, बृजेश पाठक का दिल्ली दौरा, क्या है सियासी मायने

Published on

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच नेताओं का दिल्ली आना-जाना जारी है. हाल ही में यूपी में मंत्रियों की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं. इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच अब ये साफ होता दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

उधर, शुक्रवार को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए दिल्ली में रात्रिभोज में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली में द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद आज उन्हें बधाई देने पहुंचें हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ कल रात लखनऊ वापस लौटे और कल सुबह फिर मंत्री परिषद की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.

तीनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया था
यूपी में तबादले को लेकर चल रहे विवाद के बाद तीनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया था. इस बीच पार्टी शीर्ष नेताओं से तीनों मंत्रियों के मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. वहीं दोनों डिप्टी सीएम आज दिल्ली में मौजूद हैं, और राष्ट्रपति कोविंद के विदाई समारोह में शिरकत करेंगे. 24 जुलाई को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में यूपी सरकार के तीनों बड़े मंत्रियों की मौजूदगी होगी. 25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण के बाद ही लखनऊ लौटेंगे.

सीएम से मिले थे खटीक
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ‘तबादला विवाद’ के बीच राज्य मंत्री दिनेश खटीक गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. दिनेश खटीक के अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. खटीक को बैठक के लिए बुलाया गया था. बैठक के बाद बाहर निकले दिनेश खटीक ने कहा कि उनकी संभावित समस्याओं का समाधान हुआ है. सीएम योगी ने कार्रवाई की बात कही है और वो अपने विभाग में काम करते रहेंगे. खटीक ने कहा कि सीएम योगी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात में खटीक ने अपना पक्ष मुख्यमंत्री के सामने रखा. इस पूरे मामले पर सीएम ने राज्यमंत्री से कई सवाल भी किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री की बातों को सुना और कार्रवाई करने की भी बात कही है.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...