18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्ययोगी ने सपा सरकार में गुंडागर्दी पर बोला हमला, तो SP विधायक...

योगी ने सपा सरकार में गुंडागर्दी पर बोला हमला, तो SP विधायक ने की यूपी के टॉप-20 अपराधियों की लिस्ट जारी करने की मांग

Published on

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच खूब वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के सवाल पर पिछली सरकारों को जमकर घेरा है। सीएम योगी ने अपने एक बयान में कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया का कालखंड अब अतीत की बात हो चली है। साथ ही सीएम ने कहा कि ये वही प्रदेश था, जहां पहले अपराधी दौड़ाता था और पुलिस भागती थी। माफिया के सामने सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे। सीएम योगी के इन बयानों पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने जोरदार पलटवार किया। सपा विधायक ने सीएम योगी से टॉप-20 अपराधियों की लिस्ट जारी करने की मांग कर दी है।

लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर हमला बोला है। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि सीएम से मांग है कि उत्तर प्रदेश के टॉप-20 अपराधियों की लिस्ट जारी कर दें। उन्होंने दावे के साथ कहा कि उस टॉप-20 अपराधियों की लिस्ट में 20 के 20 अपराधी भारतीय जनता पार्टी के नेता होंगे। सपा विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे प्रदेश में गुंडा, माफिया और जंगल राज कायम हो गया है। कोई भी बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

सपा सरकार पर चुन-चुनकर बोला हमला
दरअसल, मंगलवार को सत्र के दौरान सीएम योगी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रदेश में पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी, माफिया को पुलिस सैल्यूट करती थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने अपना परसेप्शन बदला है। आज देश और दुनिया के लोग प्रदेशवासियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रदेश में कभी कोई व्यवसायी निवेश के लिए नहीं आता था। आज वह प्रदेश देश के सबसे बड़ा निवेश क्षेत्र बनकर उभरा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों द्वारा शुरू की गई प्रवृत्ति समाप्त हो गई है।

सपा को याद दिलाए उनके दिन
सीएम योगी ने आगे कहा कि 8 सालों में जो सुरक्षा का वातावरण पैदा हुआ है, वो सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम है। वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का कालखंड अब अतीत की बात हो चली है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश था, जहां पहले अपराधी दौड़ाता था और पुलिस भागती थी। माफिया के सामने सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे। एक माफिया ने हाई कोर्ट के जज का काफिला रोक दिया था। जिस माफिया के लिए 10-10 जजों ने कोर्ट में सुनवाई से मना कर दिया था। वही माफिया जब इस सरकार में पुलिस के सामने आया, तो उसकी पैंट गीली हो गई। सीएम योगी ने कहा कि शासन धमक से चलता है और वही धमक आज प्रदेश के अंदर माफियाओं को दिखाई दे रही है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...