भोपाल ।
भोपाल क्षेत्र के श्यामला हिल्स इलाके में एक प्रसंग में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्विस सेंटर के बाहर खड़े एक एडवाइजर को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। सूत्रों के अनुसार, भोपाल स्थित एक सर्विस सेंटर के बाहर स्पोर्ट्स बाइक लेकर पहुंचे एक युवक और वहाँ मौजूद एडवाइजर शुभम सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान मौके पर पहुँचे एक पुलिसकर्मी ने एडवाइजर को धक्का दे दिया और मारपीट करने लगा। वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा एडवाइजर को थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है।
घटना के दौरान उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का यह व्यवहार अनावश्यक और एकतरफा था।
एडवाइजर शुभम सिंह ने बताया कि वह सिर्फ ग्राहक की बाइक की स्थिति देखकर समझा रहा था, तभी अचानक पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के मारपीट शुरू कर दी। शुभम के अनुसार, पुलिसकर्मी ने उसे लात-घूंसे भी मारे। वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यदि पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
