8.9 C
London
Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedपहले बिखरा, फिर संभला... बजट के दिन बाजार ने खूब डराया, सबसे...

पहले बिखरा, फिर संभला… बजट के दिन बाजार ने खूब डराया, सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर

Published on

नई दिल्ली,

देश का आम बजट आ चुका है. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला Budget पेश किया. इसमें किसानों से लेकर टैक्सपेयर्स तक के लिए बड़े ऐलान किए गए और इन एक-एक घोषणाओं का असर दिनभर शेयर मार्केट पर दिखाई दिया. वित्त मंत्री ने जैसे ही कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर अपनी स्पीच में जिक्र किया, तो अचानक से सेंसेक्स और निफ्टी भरभराकर टूट गए. बीएसई के सेंसेक्स ने तो 12 अंकों का गोता लगा दिया, वहीं एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 400 अंक से ज्यादा बिखर गया. हालांकि, मार्केट बंद होते-होते जोरदार रिकवरी भी हुई, लेकिन फिर भी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए.

Sensex में अचानक आई थी बड़ी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को गिरावट के साथ ओपन हुआ. Sensex ने करीब 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी और कुछ ही मिनटों में ये गिरावट बढ़ते हुए 500 अंक तक पहुंच गई. इसके बाद जब वित्त मंत्री ने संसद में अपना बजट भाषण शुरू किया, तो ये गिरावट तेजी में तब्दील नजर आई, लेकिन ये ज्यादा देर तक कायम नहीं रही.

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बोलना स्टार्ट किया और कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफा का ऐलान किया, तो इसका सीधा असर बाजार में गिरावट के रूप में देखने को मिला. दरअसल, सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है, जबकि शॉर्ट टर्म में कुछ एसेट्स पर इस टैक्स को 20 फीसदी किया गया है. इस ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार ने रुख बदला और Sensex देखते ही देखते 1200 अंक तक टूटकर 79,224.32 के स्तर पर आ गया.

Nifty का भी हुआ मूड खराब
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty-50) भी कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर किए गए ऐलान के बाद अचानक से 400 अंक तक फिसल गया था. निफ्टी ने अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया था. शुरुआती कारोबार में भी ये 150 अंक तक फिसल गया था और कुछ देर बाद हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया था. लेकिन टैक्स को लेकर ऐलान के बाद इसमें अचानक से 400 अंकों की बड़ी गिरावट आ गई और ये 24,074 के स्तर तक टूट गया.

कारोबार के अंत में रिकवरी
हालांकि, बजट भाषण खत्म होने के बाद शेयर बाजार में तेज रिकवरी भी देखने को मिली. 1200 अंक फिसलने के बाद BSE Sensex अंत में महज 73.04 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,429.04 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं NSE Nifty ने भी गिरावट से उबरते हुए अंत में 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 के स्तर पर कारोबार खत्म किया.

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
Stock Market में कारोबार खत्म होने पर बीएसई के 30 में से 13 शेयर हरे निशान पर, जबकि 17 स्टॉक्स लाल निशान पर क्लोज हुए. सबसे ज्यादा गिरावट में L&T Share (3.10%) रहा. इसके अलावा लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Bajaj Finance Share (2.18%) और SBI Share (1.65%) फिसलकर बंद हुआ. मिडकैप कंपनियों में NIACL (5.79%), IRFC (5.08%), GICRE Share (4.15%) की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. वहीं स्मालकैप कंपनियों में शामिल IRCON Share 7.99%, SCI 7.53%, RCF 7.49% और NFL Share 7.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी की 1000वीं कथा का भव्य आयोजन 23 से—कलश यात्रा के साथ होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक मनोज अवस्थी  के मुखारबिंदु से होने वाली 1000वीं कथा का भव्य...

गोविंदपुरा में एसबीआई एटीएम उखाड़ने की कोशिश नाकाम—पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार, बड़ी चोरी टली

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की साजिश को...

अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हर्बल उत्पादों की रही विशेष मांग

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या...

रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न—आरएल साहू अध्यक्ष निर्वाचित सभी पदों पर रहा कड़ा मुकाबला

भोपाल।रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुए।...

More like this

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...