13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
HomeUncategorized'बुलंदी पर सरकारी कंपनियां...', संसद में बोले PM मोदी, जानें- HAL-LIC की...

‘बुलंदी पर सरकारी कंपनियां…’, संसद में बोले PM मोदी, जानें- HAL-LIC की हकीकत

Published on

नई दिल्ली,

संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा वार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा पीएसयू (PSU) को लेकर लगाए जाने वाले आरोपों को लेकर उसे घेरा. उन्होंने कहा कि एलआईसी (LIC), एचएएल (HAL) की हालत और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) को बेचने के बारे में बात की जाती है, लेकिन ये कंपनियां आज जबर्दस्त ग्रोथ कर रही हैं. पीएम मोदी के मुताबिक, सरकारी कंपनियों की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है और ये बुलंदियों पर पहुंची हैं. आइए जानते हैं बीते एक साल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एलआईसी की स्थिति में कितना सुधार हुआ है.

Trulli

PSU का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ के पार
संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आंकड़ों के साथ निशाना साधा. उन्होंने सरकारी कंपनियों (PSU) में आई तेजी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम किया है. आंकड़े पेश करते हुए PM Modi ने बताया कि बाजार में कारोबार कर रही सभी पीएसयू कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 17 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 10 साल पहले की तुलना में दोगुना है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में यही वैल्यू करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये थी.

उन्होंने कहा कि पीएसयू कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटल ही नहीं बल्कि इनके प्रॉफिट में भी जोरदार इजाफा हुआ है. इनका शुद्ध लाभ भी बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 2014 में 1.25 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा साल 2014 में कुल 234 पीएसयू थे, आज जो बढ़कर 254 हो गए हैं.

LIC ने सालभर में पैसा किया दोगुना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने LIC-HAL को लेकर तमाम तरह की निराधार बातें की हैं, लेकिन हकीकत आज सामने है. आज के समय में LIC शानदार स्थित में है. पीएम मोदी की इस बात को समझने के लिए हम एलआई की परफॉर्मेंस पर नजर डाल सकते हैं. बीते एक साल के दौरान LIC Share का भाव 439.65 रुपये से बढ़कर 1049.90 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.

इसके अलावा एलआईसी फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो चुकी है. इसका मार्केट कैपिटल भी 6.60 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. बीते दिनों ही एलआईसी का शेयर जबर्दस्त तेजी पकड़ते हुए अपने इश्यू प्राइस के भी पार निकला था और इसमें लगातार तेजी का सिलसिला जारी है.यही नहीं मार्केट कैपिटल के हिसाब से आज LIC, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) से भी आगे निकल गया है. बता दें कि SBI की मार्केट वैल्यू 6.30 लाख करोड़ रुपये है.

HAL ने एक साल में दिया 142% का रिटर्न
अब बात करें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बारे में, तो HAL की मार्केट वैल्यू में भी बीते एक साल में इजाफा दर्ज किया गया है. इसका मार्केट कैपिटल 1.97 लाख करोड़ रुपये है. जबकि शेयर ने 12 महीने के अवधि में अपने निवेशकों को 142 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.

इस अवधि में HAL Share की कीमत करीब 1200 रुपये से बढ़कर 2948 रुपये पर आ गई है. कंपनी का शेयर अपने 52 वीक के लो-लेवल 1178.50 रुपये से बढ़कर 3079 का आंकड़ा तक छू चुका है. इस लिहाज से देखें तो एचएल की स्थिति में भी लगातार सुधार ही हुआ है.

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...