9.6 C
London
Thursday, October 23, 2025
HomeUncategorized'मेरी नकल उतारते हो, तो सबसे जोर से मैं हंसता हूं', जब...

‘मेरी नकल उतारते हो, तो सबसे जोर से मैं हंसता हूं’, जब शेखर सुमन के गालों पर थपकी देकर बोले PM वाजपेयी!

Published on

कुणाल कामरा का नया वीडियो आलोचना है, कॉमेडी है या फिर उनका वीडियो प्रहसन के दायरे से निकलकर पॉलिटिकल स्टेटमेंट बन गया है. इस पर बहस जारी है. इस चर्चा के बीच बॉलीवुड अभिनेता और अपने जमाने के चोटी के कॉमेडियन रहे शेखर सुमन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तब मूवर्स एंड शेकर्स को होस्ट कर रहे शेखर सुमन ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनके कॉमेडी शो पर क्या कहा था.

बता दें कि शेखर सुमन अपने शो में वाजपेयी की मिमिक्री को उम्दा अंदाज तक ले जाते थे. 1997 में शुरू हआ ये शो अपने तीक्ष्ण कटाक्ष के लिए गजब लोकप्रिय था. शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में वाजपेयी के साथ अपनी एक यादगार मुलाकात को याद किया है. जब वाजपेयी ने शेखर सुमन से कहा था, ‘तुम बहुत बढ़िया काम करते हो. इसे जारी रखो. और मैं तुम्हें बता दूं, जब तुम मुझ पर तंज कसते हो, तो मैं सबसे ज़ोर से हंसता हूं.’

शेखर सुमन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में यह कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, “लोग मुझसे पूछते थे, ‘आप प्रधानमंत्री की नकल कर रहे हैं, क्या वे नाराज नहीं होंगे?’ और मैंने कहा, ‘एक महान राजनेता की पहचान यह है कि वह दिन भर के काम में सब कुछ सह सकता है, बिना किसी झिझक के, बिना किसी परेशानी के. इसे दिनचर्या का हिस्सा माने, हल्के-फुल्के अंदाज में और हास्य की भावना के साथ… व्यंग्य, हास्य, बुद्धि और कॉमेडी में स्पष्ट अंतर होता है…”

उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि वाजपेयी इस शो को बड़ी उत्सुकता से देखते थे. एक उद्योगपति के बेटे का विवाह हो रहा था. जगह थी मुंबई की महालक्ष्मी रेस कोर्स. मुझे पता चला था कि वाजपेयी इस समारोह में आने वाले थे.

कॉमेडी-मिमिक्री के कई हिट शोज देने वाले शेखर ने कहा कि उन्होंने इस अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया और पीएम से मिलने की कोशिश करने का फैसला किया. शेखर कहते हैं, “उन दिनों मैं काफी मशहूर था, मुझे सुरक्षा जांच में कोई परेशानी नहीं होती थी. लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंचा, वाजपेयी वहां से निकलना शुरू कर चुके थे. उनका काफिला चलना शुरू हो गया था. मैं बहुत निराश हो गया, मुझे नहीं पता था कि मुझे यह मौका दोबारा मिलेगा या नहीं.”

तभी शेखर सुमन ने सोचा कि वह महाराष्ट्र के नेता छगन भुजबल के बगल में जाकर खड़े हो जाएं. उन्हें उम्मीद थी कि जब वाजपेयी का काफिला उनके पास से गुजरेगा, तो वे उन्हें शायद देख लेंगे. शेखर आगे कहते हैं, “अब आप इसे एक फिल्म की तरह महसूस करें, मैं वहां खड़ा था, काफिला मेरी दिशा में आ रहा था. दोनों तरफ भारी भीड़ थी, हर जगह पुलिसवाले, तेज सायरन की आवाजें.”

इसके बाद आता है स्टोरी का क्लाईमैक्स. शेखर सुमन कहते हैं, “गाड़ी ठीक मेरे बगल में आकर रुकती है. चारों ओर हलचल मच जाती है, दरवाजा खुलता है, पीएम बाहर निकलते हैं, किसी को नहीं पता था कि आगे क्या होगा. वह धीरे-धीरे मेरी ओर चलने लगे. मैं 15 फिट दूर खड़ा था. मुझे लगा कि वह भुजबल की ओर जा रहे हैं. भुजबल को भी यही लगा कि वह उनके पास आ रहे हैं. लेकिन वाजपेयी मेरे पास आए और मुझे गले लगा लिया. मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने मेरे गालों पर थपथपाया और कहा, “आप शानदार काम करते हैं. इसे जारी रखें. और मैं आपको बताऊं, जब आप मेरी नकल करते हैं, तो मैं सबसे जोर से हंसता हूं.”

शेखर ने कहा कि उस पल में उन्हें बहुत बड़ी उपलब्धि का एहसास हुआ, क्योंकि उन्हें लगा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, “क्या आप वाकई में किसी प्रधानमंत्री के बारे में सोच सकते हैं जो अपना काफिला रोककर ऐसा करे? बहुत लंबे समय तक मैंने इस कहानी को दोहराया नहीं, क्योंकि मुझे लगा कि यह डींग हांकने के बराबर होगा.”

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...