19.2 C
London
Friday, August 1, 2025
HomeUncategorized'हमसे आंखें मिलाई तो होगी मुश्किल...' कॉलेज में नए छात्रों के लिए...

‘हमसे आंखें मिलाई तो होगी मुश्किल…’ कॉलेज में नए छात्रों के लिए सीनियर्स का फरमान

Published on

नई दिल्ली ,

यूनिवर्सिटीज में सीनियर्स की ओर से खतरनाक रैगिंग के कई मामले सामने आते हैं. हालांकि अब इस सब में थोड़ी कमी आई है लेकिन फिर भी डिसिप्लिन सिखाने के नाम पर कॉलेज और हॉस्टस्ट में नए छात्रों को परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है. हाल में एक एक्स यूजर ने एक कॉलेज से जुड़ा पोस्ट शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया है.

इसमें एक कागज पर नए छात्रों के लिए रूल्स की लिस्ट है जो कथित तौर पर एक कॉलेज के सीनियर स्टूडेंट्स ने जारी की है. रूल्स पढ़ने पर ये नियम की जगह फरमानों की लिस्ट लग रही है. इसमें सबसे पहले इस बात का इंस्ट्रक्शन है कि नए छात्रों को कैसे कपड़े और जूते पहनकर कॉलेज आना है. क्लीन शेव और काफी छोटा हेयरकट रखना है.किसी बुलु, कालिया, झुमरी टाइप के ढाबों पर नहीं जाना है, पकड़े गए तो मुश्किल होगी.

इसके अलावा लिखा है कि – शाम 6.30 के बाद होस्टल से नहीं निकलना है. कॉलेज के आसपास किसी प्रकार का धुम्रपान नहीं करना है, पकड़े जाने पर बुरा अंजाम होगा.सीनियर्स से खुद आकर बात नहीं करनी है.हमारे सामने खड़े हों तो नजरें इतनी झुकी हों कि आपकी शर्ट के तीसरे बटन को देखती हों. किसी सीनियर का नाम लेने से पहले सम्मान में 20 शब्द बोलकर संबोधित करें. कॉलेज घुसते और निकलते समय लाइन में रहें.कॉलेज कैंटीन में जाना नहीं.

@cneuralnetwork द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – एक भारतीय कॉलेज में सीनियर छात्रों की ओर से जूनियर्स को ये कोड ऑफ कंडक्ट दिया गया है. बताइये ऐसे वातावरण में बच्चे क्या ही सीखेंगे.

इस पोस्ट को 9 सितंबर को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं और 2,000 से ज्यादा लाइक्स भी हैं. लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- ‘भाई ये कैसा कॉलेज है? और क्या सचमुच जूनियर्स ये सब मानेंगे?’ एक ने लिखा- ‘कितने फनी नियम हैं’. एक अन्य ने लिखा- ‘ये डिसिप्लिन सिखाने का सही तरीका है.’एक यूजर ने लिखा- ‘वो तो शुक्र है कि आज पहले जैसे कॉलेज में रैगिंग नहीं होती है.’

Latest articles

महिला मंडल ने हरियाली तीज मनाई

भेल भोपाल।महिला मंडल ने हरियाली तीज मनाई,भेल क्षेत्र के सोनागिरी स्थित महिला मंडल के...

अविनाश नगर में शिव महापुराण का आयोजन

भेल भोपालअविनाश नगर में शिव महापुराण का आयोजन,नंदेश्वर महादेव मंदिर अविनाश नगर में शिव...

हायर पेंशन कमेटी की बैठक, रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन देने की मांग

भेल भोपालहायर पेंशन कमेटी की बैठक, रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन देने की मांग,भेल...

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर हो रहा है विरोध?

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर...

More like this

ऐबू प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्पोरेट प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

भेल भोपालऐबू प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्पोरेट प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन,ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन संबद्ध...

Calcium Deficiency In Women Reason: हड्डियाँ कमज़ोर और गर्भवती महिलाओं को भी खतरा! जानें लक्षण और सही आहार

Calcium Deficiency In Women Reason: हड्डियाँ कमज़ोर और गर्भवती महिलाओं को भी खतरा! जानें...