9.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedफाइनल में रोहित-पंत ने किया निराश! महाराज की फिरकी में फंसे, सूर्या...

फाइनल में रोहित-पंत ने किया निराश! महाराज की फिरकी में फंसे, सूर्या भी हुए फेल

Published on

ब्रिजटाउन (बारबाडोस),

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में उम्मीद थी कि भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिलेगी, मगर पावरप्ले में ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया.

महाराज ने एक ओवर में लिए दो विकेट
भारतीय पारी का दूसरा ओवर केशव महाराज ने फेंका था. उस ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर रोहित ने चौके लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही. वहीं चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप मारकर आउट हो गए. रोहित का कैच हेनरिक क्लासेन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपका. रोहित ने पांच गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. ओवर की आखिरी गेंद पर महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता कर दिया. पंत अजीबोगरीब शॉट मारने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद पांचवें ओवर में भारत ने सूर्यकुमार यादव का विकेट खो दिया. उस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ पुल शॉट मारने के चक्कर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग एरिया में हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे. सूर्या ने सिर्फ तीन रन बनाए. ये तीनों ही बल्लेबाज (रोहित-सूर्या-पंत) शानदार फॉर्म में थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में इन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

ऋषभ पंत vs केशव महाराज (टी20I)
पारी: 3
गेंद: 10
रन: 6
आउट: 3
औसत: 2.0
एसआर: 60.0

इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें सेमीफाइनल मैच में जीत दिलाई. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. वहीं एडेन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था.

देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच छह मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते. वहीं दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को जीत नसीब हुई.

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...

शराब ठेकेदार का आत्महत्या से पहले का वीडियो कहा- साढ़े 7 लाख रुपए महीना मांग रहीं आबकारी अधिकारी

देवास ।शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना का आबकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते...