8.6 C
London
Saturday, December 6, 2025
HomeUncategorized'शीजान के रहे कई महिलाओं से रिलेशन', एक्ट्रेस तुनिशा की दोस्त का...

‘शीजान के रहे कई महिलाओं से रिलेशन’, एक्ट्रेस तुनिशा की दोस्त का दावा

Published on

तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान को मुंबई पुलिस से गिरफ्तार कर लिया था. तुनिशा की मां ने आरोप लगाया था कि शीजान ने एक्ट्रेस से शादी का वादा किया था और फिर उनसे ब्रेकअप कर लिया. तुनिशा शर्मा की मां का कहना ये भी है कि शीजान ने उनकी बेटी का तीन-चार महीने ‘इस्तेमाल’ किया था. वो चाहती हैं कि शीजान को सजा मिले और उनकी बेटी के साथ न्याय हो. अब शीजान के बारे में तुनिशा शर्मा की दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है.

सेक्स के लिए साथ था शीजान?
तुनिशा शर्मा मामले में बताया गया था कि शीजान खान ने एक्ट्रेस पर चीट किया था. इस बात से तुनिशा काफी परेशान थीं और उन्हें पैनिक अटैक भी आया था. इस बात का खुलासा तुनिशा शर्मा के अंकल ने किया था. अब एक्ट्रेस की दोस्त राया लबीब ने बताया है कि शीजान के ढेरों लड़कियों संग अफेयर रहे हैं. वो एक साथ कई लड़कियों के साथ रिश्ते में था.

राया लबीब का कहना है कि शीजान खान के कई सारे अफेयर चल रहे थे. उसकी बहुत-सी गर्लफ्रेंड्स थीं. उसके एक साथ 6 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी चल रहे हैं. राया का दावा है कि उन्हें इन बातों के बारे में शीजान को डेट कर चुकी एक लड़की से पता चला था. इस लड़की के साथ शीजान खान रिश्ते में थे और चार महीने पहले तुनिशा शर्मा से मुलाकात के बाद उससे ब्रेकअप कर लिया था. वो लड़की अब डिप्रेशन में हैं और अपना इलाज करवा रही है. वो इस बारे में किसी से बात नहीं करना चाहती.’

राया लबीब के बड़े खुलासे
राया ने आगे बताया, ‘शीजान ने अपनी सेक्शुअल भूख को मिटाने के लिए कई महिलाओं का इस्तेमाल किया है. वो उनसे प्यार और कमिट्मेंट के वादे किया करता था. वो उन सभी पर चीट कर रहा था. वो सभी पहले शीजान पर उसके अच्छे लुक्स और फ्रेंडली अंदाज के लिए मारती थीं. शीजान उन सभी के साथ सिर्फ सेक्स के लिए था. उसे प्यार और कमिट्मेंट में कोई दिलचस्पी नहींं थी. उसने यही तुनिशा के साथ भी किया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘तुनिशा को हाल ही में शीजान के ढेरों पार्टनर्स और रिलेशनशिप के बारे में पता चला था. उसने इस बारे में बात भी की थी. शीजान ने जवाब दिया था कि उसने पहले ही तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया है तो अब वो उसे जवाब देने के लिए बांधा हुआ नहीं है. इसीलिए उनसे अपनी जान ले ली.’

राया लबीब का कहना है कि तुनिशा शर्मा, शीजान खान से बेहद प्यार करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं. राया और तुनिशा एक दूसरे को दो से तीन साल से जानती थीं. दोनों कई बार मुंबई के ब्यूटी पार्लर में मिलती और बातचीत भी करती थीं. राया ने शनिवार को एक रिपोर्टर से बातचीत में कहा था कि तुनिशा ‘डिप्रेस्ड और परेशान’ लग रही थीं.

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this

सर्विस सेंटर के एडवाइजर को पुलिस ने पीटा

भोपाल ।भोपाल क्षेत्र के श्यामला हिल्स इलाके में एक प्रसंग में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्विस...

बाइक सवार चचेरे भाइयों सहित तीन को मारी टक्कर, एक की मौत

भोपाल ।पुराने शहर के खलता मंदिर थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8 बजे...

जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय, पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या में भारी उछाल! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. नवीनतम खुफिया रिपोर्ट...