15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयश्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट से यह कपल अनजान! सरेआम Kiss करता...

श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट से यह कपल अनजान! सरेआम Kiss करता आया नजर

Published on

कोलंबो

श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच एक कपल की किस करते हुए तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यह कपल आसपास के लोगों से अनजान एक दूसरे को किस करता नजर आ रहा है। श्रीलंका में जारी हिंसा में अब तक 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच हिंसा में घायल हुए एक शख्स की मौत भी हुई है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने और वर्तमान प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने का खूब विरोध भी हो रहा है। आज प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया है। इस बीच श्रीलंकाई सेना ने प्रदर्शनकारियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।

विक्रमसिंघे ने संसद से नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने से ऐसा प्रधानमंत्री नामित करने को कहा जो सरकार और विपक्ष दोनों को स्वीकार्य हो। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार विक्रमसिंघे ने अपने कार्यालय में कैबिनेट सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें कहा गया है कि बैठक में शामिल सभी मंत्रियों की राय थी कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार बनाने को लेकर कोई समझौता होता है, वे लोग नयी सरकार को जिम्मेदारी सौंप देंगे।

गोटबाया से पहले विक्रमसिंघे पर पद छोड़ने का दबाव
विक्रमसिंघे पर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के संभावित इस्तीफे से पहले पद छोड़ने का दबाव है। कहा जा रहा है कि राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर जा रहे हैं। विक्रमसिंघे के कार्यालय में घुसने वाले प्रदर्शनकारी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक संसद भवन परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि संसद अध्यक्ष के सरकारी आवास के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। एक युवक की सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गई थी। वह उस समूह में शामिल था जिसने सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पर धावा बोल दिया। इस घटना में 35 अन्य लोग घायल हो गए।

श्रीलंका में कल सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया, अधिसूचना जारी
श्रीलंका में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने राजपत्र अधिसूचना जारी कर सुबह 5 बजे तक पूरे द्वीप पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे में सेना और पुलिस को असाधारण शक्तियों से लैस किया गया है। इससे पहले रानिल विक्रमसिंघे ने टीवी पर दिए एक संबोधन में कहा कि उन्होंने सेना को आदेश बहाल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, उसे करने का आदेश दिया था। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा जिन्होंने उनके कार्यालय और अन्य राज्य भवनों पर कब्जा कर लिया है वे तुरंत पीछे हटें और अधिकारियों का सहयोग करें।

श्रीलंकाई फील्ड मॉर्शल की अपील- पीएम विक्रमसिंघे के आदेश को न माने सेना
श्रीलंका के पूर्व सैन्य कमांडर सांसद और फील्ड मॉर्शल सरथ फोंसेका ने तीनों सेनाओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्वारा जारी निर्देशों को लागू करने से परहेज करें। गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी भी दी गई है। सरथ फोंसेका ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि रानिल विक्रमसिंघे ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है और ऐसे व्यक्ति द्वारा जारी निर्देश संविधान के खिलाफ हैं।

श्रीलंका में गीत गाकर जश्न मना रहे प्रदर्शनकारी, पुलिस बनी मूक दर्शक
श्रीलंका में प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा करने के बाद प्रदर्शनकारी जश्न मना रहे हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शकारियों को गाना गाते और नाचते हुए देखा गया है। इन प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। हाथों में गिटार और दूसरे वाद्ययंत्र लिए प्रदर्शनकारी “मी राता मांगे राता” बोल का गाना गा रहे हैं।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...