बीच मंझधार में फंसा युवक, दो घंटे तक सांसत में अटकी रही जान, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम खामीहीरा में शुक्रवार को पुल कर रहा एक युवक बीच मंझधार में फंस गया। युवक दो घंटे तक पिलर पकड़ कर खड़ा रहा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और जान बचाई।

वाकया शुक्रवार दोपहर का है। ग्राम पिंडरई डवीर से खामीहीरा पहुंच मार्ग के बीच में एक नाला है जिसे एक युवक पार कर रहा था। युवक पुल के बीचोबीच पहुंचा ही था कि अचानक पानी का तेज बहाव हो गया और वह बहने लगा। युवक ने पुल के पिलर को पकड़ लिया और किसी तरह अपना संतुलन बनाकर रखा।

पुल के दोनों ओर खड़े लोगों ने तत्काल पिंडरई और खामीहीरा के ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ग्रामीणों ने तत्काल रस्सी बुलवाई और फिर उसी के सहारे युवक को बचाया। बिना किसी प्रशासनिक टीम की मदद के ग्रामीणों ने युवक की जान बचा ली।

रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
युवक के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रही है। इसमें ग्रामीण रस्सी के सहारे उसे बचाते हुए दिख रहे हैं। मानसूनी बारिश का सिलसिला पूरे जिले में जारी है जिसके कारण छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर रपटे को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

 

About bheldn

Check Also

‘हमारे हाथ में होता तो कर देता’, पदयात्रा से पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा दावा, पुजारी वाले बयान पर मारी पलटी

छतरपुर देश में सभी हिंदुओं को जोड़ने के लिए गुरुवार के दिन एमपी के छतरपुर …