भोपाल
शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), हरिद्वार में अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रातः ठीक 11 बजे सायरन बजते ही बीएचईएल हरिद्वार के हजारों कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान वाहनों से आवागमन कर रहे कर्मचारियों ने भी सायरन सुनते ही वाहन रोककर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक रंजन कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपनी दूरदर्शिता और अहिंसक नेतृत्व से स्वतंत्रता संग्राम को नैतिक आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस उन सभी वीरों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
यह दिन एक सशक्त और बेहतर भारत के निर्माण हेतु निरंतर कार्य करने की प्रेरणा भी देता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण, डीआरओ, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Read also :- भेल की एचएमएस यूनियन के सचिव का धूमधाम से मना जन्मदिन
