भोपाल
भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भले ही वर्तमान में मुख्य भूमिका से अलग देखा जा रहा हो, लेकिन प्रदेश के सियासी गलियारों में उनकी सक्रियता अब भी ‘तस्वीर का रुख’ बदलने का माद्दा रखती है। हाल ही में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर लंबी मुलाकात की, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है।
बंद कमरे में एक घंटे तक मंथन चाय की चुस्कियों के साथ करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में संगठन और सरकार के कामकाज पर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष जहां संगठन की मजबूती पर जोर दे रहे थे, वहीं शिवराज सिंह चौहान रह-रहकर सरकार के कामकाज और प्रशासनिक निर्णयों पर अपनी राय रख रहे थे।
बैठक में इंदौर के चर्चित ‘भागीरथपुरा खोमचे पानी’ मामले और कैलाश विजयवर्गीय के राजनीतिक भविष्य को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की सोच पर भी चर्चा की गई। निगम-मंडल की नियुक्तियों पर फंसा पेंच पिछले दो महीनों से निगम-मंडल की नियुक्तियां सरकार और संगठन के बीच ‘गंभीर आपदा’ बनी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि नियुक्तियों की सूची तो तैयार है, लेकिन नामों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच खींचतान और वाद-विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसी असमंजस के कारण सूची सार्वजनिक नहीं हो पा रही है।
Read Also :- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
