भोपाल ।
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीधर (ए.जी.एम.) द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके पश्चात पीटीआई कोच विवेक ठाकुर द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया।
Read Also: खौफनाक हादसा: प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में पसरा मातम!
अध्यापिका श्रीमती दीपिका दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजन में संस्था के उच्च पदाधिकारी श्रीधर (ए.जी.एम.) सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय इंचार्ज श्रीमती कीर्ति बेस ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
