11.6 C
London
Saturday, September 13, 2025
HomeभोपालMP निकाय चुनाव रिजल्टः रीवा में कांग्रेस, देवास में कमल, BJP के...

MP निकाय चुनाव रिजल्टः रीवा में कांग्रेस, देवास में कमल, BJP के हाथ से निकलीं 3 सीटें

Published on

भोपाल

एमपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे आने लगे हैं। पांच नगर निगमों में मेयर चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। इसमें रीवा, देवास, कटनी, रतलाम और मुरैना है। सभी जगहों पर अभी बीजेपी का कब्जा है। तीन जगहों पर बीजेपी इस बार के चुनाव में पिछड़ गई है। रीवा नगर निगम के रिजल्ट आ गए हैं, वहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय मिश्रा ने जीत हासिल की है।

रीवा में 23 साल बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ है। अजय मिश्रा ने 10 282 वोटों से जीत हासिल की है। रीवा में बीजेपी उम्मीदवार को 37 हजार से अधिक मत मिले हैं। नगर निकाय चुनाव में विंध्य इलाके में यह बीजेपी की बड़ी हार है। इससे पहले सिंगरौली नगर निगम चुनाव में बीजेपी हार गई है।

देवास में जीत गई बीजेपी
देवास नगर निगम के नतीजे भी आ गए हैं। देवास नगर निगम में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी की गीता अग्रवाल ने 45884 वोटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस की विनोदिन व्यास को हार का सामना करना पड़ा है। जीत के बाद देवास में बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं।

कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
इसके साथ ही कटनी नगर निगम में भी महापौर चुनाव के नतीजे आ गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति संजीव सूरी ने यहां से जीत हासिल की है। प्रीति संजीव सूरी को 45648 वोट मिले हैं। इसके साथ ही बीजेपी की ज्योति दीक्षित को 40361 वोट मिले हैं। कांग्रेस की श्रेया रौनक खंडेलवाल को 22067 वोट मिले हैं। प्रीति संजीव सूरी ने 5287 वोटों से जीत हासिल की है।

मुरैना में कांग्रेस को जीत मिली
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ में कांग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरैना नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने जीत हासिल की है। शारदा सोलंकी ने बीजेपी की मीना जाटव को चुनाव हराया है। शारदा सोलंकी ने करीब 12 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। इसके बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है।

रतलाम में जीती बीजेपी
रतलाम में बीजेपी के प्रह्लाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच मुकाबला था। दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। बीजेपी के प्रह्लाद पटेल ने यहां से जीत हासिल की है। इसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

दोनों चरणों में सात सीट पर हारी बीजेपी
गौरतलब है कि एमपी में दो चरणों में निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं। पहले चरण में 11 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी। उसके नतीजे 17 जुलाई को आए थे। 11 नगर निगमों में चार पर बीजेपी चुनाव हार गई। इसके साथ ही दूसरे चरण में पांच नगर निगमों की गिनती हुई है। इस चरण में भी बीजेपी तीन जगहों पर चुनाव हार गई है।

कहां कितने थे मेयर के दावेदार
मुरैना जिले में छह, रीवा में 13, कटनी में 12, देवास में छह और रतलाम में सात मेयर उम्मीदवार हैं। पांच नगर निगमों में कुल 44 मेयर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होना है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार रीवा में हैं।

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

भोपाल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी

भोपाल।राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।...

भोपाल का 90 डिग्री वाला पुल सुरक्षित, मंत्री राकेश सिंह ने बताया सही

भोपाल।जिस 90 डिग्री एंगल वाले पुल में खामियां बताकर आठ अफसरों को सस्पेंड...

सीएम ने किया पीएम-मित्रा पार्क परियोजना की तैयारियों का निरीक्षण

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल...