19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभोपालटेंशन! उज्जैन BJP ने शुरू की बाड़ाबंदी, देव-दर्शन को भेजा राजस्थान

टेंशन! उज्जैन BJP ने शुरू की बाड़ाबंदी, देव-दर्शन को भेजा राजस्थान

Published on

उज्जैन

उज्जैन जिला पंचायत में भाजपा को बहुमत तो मिल गया है लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी के चलते बड़ी रणनीति पर काम करते हुए पार्टी ने बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। पार्टी ने अपने और समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को धार्मिक यात्रा पर राजस्थान भेज दिया है।

दरअसल जिले में 21 जिला पंचायत सदस्यों में से 11 भाजपा के हैं और 3 निर्दलीय भी भाजपा समर्थित हैं। इन सभी सदस्यों को एक रणनीति के तहत देवदर्शन के लिए बाहर भेजा गया है, ताकि ये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव होने तक किसी के संपर्क या बहकावे में नहीं आएं। यही नहीं, जिले की 6 जनपद पंचायतों के भाजपा के टिकट पर जीते कई सदस्य भी इसी तरह देवदर्शन यात्रा पर गए हैं, जबकि कांग्रेस का तर्क है कि हम अच्छी स्थिति में हैं और हमें कोई चिंता भी नहीं है।

यह है सीटों का गणित
आपको बता दें कि उज्जैन जिला पंचायत के कुल 21 सदस्यों में से 11 भाजपा के और 3 भाजपा समर्थित निर्दलीय हैं। वहीं 5 कांग्रेस से और 2 निर्दलीय कांग्रेस के समर्थन से जीतकर आए हैं। जिला पंचायत में अध्यक्ष बनाने के लिए 11 सदस्यों का बहुमत जरूरी है। लिहाजा भाजपा सतर्कता बरत रही है, क्योंकि वह बहुमत में है। हालांकि भाजपा इसलिए और ज्यादा सावधानी बरत रही है, क्योंकि पिछले जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव के कड़वे अनुभव भी रहे हैं। पिछले पंचायत चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने से कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बन गया था।

पंचायत सदस्यों की बाड़ाबंदी
भाजपा को पिछले चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष गंवाना पड़ा था, इसलिए भाजपा किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती है। धार्मिक यात्रा गए एक सदस्य ने बताया कि सभी 15 जुलाई से ही राजस्थान में रामदेवरा, चित्तौड़ आदि की यात्रा कर रहे हैं। सभी 29 जुलाई की सुबह जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव वाले दिन ही लौटैंगे। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।

चुनाव के कड़वे अनुभव भी रहे हैं, सदस्य टूटने का ज्यादा खतरा भाजपा को
तमाम समीकरणों को राजनीतिक नफे-नुकसान के हिसाब से देखें तो जनपद पंचायत के चुनावी परिणाम में भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। इससे पहले भाजपा के पास 6 में से 5 जनपद पंचायतें थीं और कांग्रेस के पास अकेली तराना जनपद पंचायत थीं। लिहाजा भाजपा को और ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ जाए, इसी खतरे को भांपते हुए पार्टी ने जनपद पंचायत के अपने जीते सदस्यों को भी धार्मिक यात्रा पर रवाना किया है। यह बात अलग है कि सभी सदस्य यात्रा पर नहीं गए हैं या कुछ लौट आए हैं।

27 जुलाई तक लौटेंगे
शेड्यूल के हिसाब से 27 जुलाई को बड़नगर, उज्जैन और खाचरोद जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मेलन होगा और 28 जुलाई को घट्टिया, महिदपुर तथा तराना जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए सम्मेलन होना है। भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि जिला व जनपद पंचायत के जीते हुए सदस्य देव दर्शन यात्रा पर गए हैं। वे सभी अपनी मर्जी से गए हैं, क्योंकि प्रचार-प्रसार में थक गए थे। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले लौट आएंगे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह फायदे में है और भाजपा को नुकसान हो रहा है।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...