ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स पर कहर बनकर टूटीं शेफाली, हरमनप्रीत का भी दिखा जलवा

बर्मिंघम,

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शॉट जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. हालांकि अंत में टीम इंडिया की इस मैच में तीन विकेट से हार हुई.

अर्धशतक से दो रन दूर रह गईं शेफाली
शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. इस दौरान शेफाली ने पावरप्ले ओवर्स में डार्सी ब्राउन, गार्डनर और मेगान स्कट की गेंदों पर खूब रन बटोरे. स्मृति मंधाना (24 रन) और यास्तिका भाटिका (8 रन) ने भी भरपूर साथ दिया. हालांकि शेफाली अनलकी रही और महज दो रन से अपना अर्धशतक नहीं बना पाई. शेफाली वर्मा को जेस जोनासेन ने एलिसा हीली के हाथों कैच आउट कराया.

शेफाली के बाद कप्तान ने दिखाया जलवा
शेफाली वर्मा के तीसरे विकेट के रूप में आउट होने के बाद भारतीय टीम ने नियमित अंतराल में कुछ विकेट्स खोए, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक एंड संभाल कर रखा. हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके एवं एक छक्का शामिल था. हरमनप्रीत और शेफाली की पारी के चलते भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया.ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं मेगन स्कट ने दो विकेट चटकाए.

शेफाली के नाम टी20 में 800 से ज्यादा रन
18 साल की शेफाली वर्मा ने कुछ ही सालों के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट मेम अपनी पहचान बना ली है. शेफाली 2020 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज थीं, जहां उन्होंने 5 मैचों में 163 रन बनाए थे. शेफाली के नाम अबतक 33टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.01 की औसत से 801 रन बनाए हैं.

About bheldn

Check Also

गुरूर रौंद डाला… अभिषेक इतने रन भी नहीं बना पाए अंग्रेज, भारत ने 5वें टी20 में यूं हराकर शर्मसार किया

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी और सितारों के लिए माया नगरी में मुंबई चा राजा …