भोपाल
शनिवार को हेवु भारतीय मजदूर संघ भेल भोपाल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे तथा भोपाल विभाग नगर निगम के साथियों ने तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा फाउंड्री गेट से प्रारंभ होकर जेके चौराहा से वापस पिपलानी पैट्रोल पंप से गांधी मार्केट होते हुए बरखेड़ा विजय मार्केट में प्रस्थान कर अवधपुरी के चौराहे से वापस होते हुए जुमड़े भवन में समाप्त हुई। तिरंगा रैली के समापन के पूर्व कार्यालय में तिरंगे के ऊपर एक संगोष्ठी रखी गई जिसमें विजय सिंह कठैत द्वारा कार्यकर्ता बंधुओं का स्वागत वंदन किया ।
राज्य कर्मचारी संघ की कोषाध्यक्ष अनिल एडमिन के द्वारा तिरंगा के बारे में जानकारी दी गई वही देवेंद्र रावत जी के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की गई तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से पहुंचे उदासीन अखाड़े के महंत अनिलान्द साथ में थे कार्यक्रम का में संगोष्ठी का आभार जिला अध्यक्ष साजिद नूर के द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रभारी संतोष अहिरवार जी एवं लक्ष्मण पटवा के साथ राकेश को प्रमुखता से उपस्थित रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पानी में भीगते हुए तिरंगा रैली निकाली और मस्ती में झूमते हुए तिरंगे का सम्मान रखते हुए राष्ट्र्र के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया ।