राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के शेयरों में तेजी, सुबह दिखी थी बड़ी गिरावट

नई दिल्ली,

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद मंगलवार को जब शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयरों में गिरावट देखने को मिली. लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, लगभग सभी शेयर्स रेड से ग्रीन में तब्दील हो गए. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल, जो शेयर्स शुरुआती कारोबार में गिरे थे, मार्केट के साथ लगभग सभी बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, Aptech ltd का शेयर पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाया और ये हल्की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.

बढ़त के साथ क्लोज हुआ टाइटन
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर शामिल हैं. झुनझुनवाला ने जिस टाइटन कंपनी (Titan Share) में सबसे अधिक निवेश किया था, उसका शेयर आज सुबह शुरुआती कारोबार में 1.54 फीसदी तक गिरा था, लेकिन मार्केट के दूसरे सेशन तक टाइटन के शेयर ग्रीन में ट्रेड करने लगे.

बीएसई सेंसेक्स पर आज टाइटन का शेयर 2,435 रुपये के सबसे लो स्तर पर पहुंचा था. इसके बाद मार्केट बंद होने तक इसमें 0.77% की बढ़त दर्ज की गई और ये 2,491 रुपये पर बंद हुआ. टाइटन का शेयर आज सबसे हाई 2,499 रुपये पर पहुंचा था.

टाइटन में बड़ा निवेश
जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के पास टाइटन में 5.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 11,086.9 करोड़ रुपये के शेयर थे. 12 अगस्त को टाइटन का स्टॉक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 2,471.95 रुपये पर बंद हुआ था और फर्म का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये रहा था.

स्टार हेल्थ ग्रीन में क्लोज
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस  के शेयर में भी आज सुबह गिरावट आई थी. ये शुरुआती कारोबार में 662.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन ये 0.50% की बढ़त के साथ 699.95 रुपये पर क्लोज हुआ. इसका आज का ऑल टाइम हाई प्राइस 713.90 रुपये रहा. वहीं, आज का सबसे लो 660 रुपये रहा. राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. 12 अगस्त को स्टॉक 0.40 फीसदी बढ़कर 696.10 रुपये पर बंद हुआ था.

क्रिसिल लिमिटेड के शेयर में बढ़त
क्रिसिल लिमिटेड का स्टॉक बीएसई पर आज सुबह 0.56 फीसदी तक गिरा था. लेकिन शाम को ये 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 3,292 रुपये पर क्लोज हुआ. आज शुरुआती कारोबार में ये 3,243 रुपये पर आ गया. वहीं, इसका आज सबसे लो 3,228 और हाई 3,298 रुपये रहा. जून की तिमाही में झुनझुनवाला के पास क्रेडिट रेटिंग फर्म में 1,301.9 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी थी.

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के शेयर  आज सुबह से ग्रीन में ट्रेड कर रहे थे और ये आज 2.71 फीसदी की बढ़त के साथ 490.50 रुपये पर क्लोज हुए. जून की तिमाही के अंत में टाटा मोटर्स में झुनझुननवाला के 1,731.1 करोड़ रुपये के शेयर थे. Rallis India Limited के शेयर्स में भी आज उछाल देखने को मिला. ये आज 0.67% की बढ़त के साथ 226.40 रुपये पर क्लोज हुआ.

32,000 करोड़ रुपये से शेयर्स
राकेश झुनझुनवाला ने 32 कंपनियों में निवेश किया था. 12 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों में उनके कुल शेयर्स की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज बनाई और इसके जरिए कई कंपनियों में निवेश करना शुरू किया था.

About bheldn

Check Also

गोल्ड लोन कंपनियां तेजी से बेच रहीं गिरवी रखा सोना, 3 महीने में 3 गुना बढ़ गई नीलामी की रकम, क्यों कर रहीं ऐसा?

नई दिल्ली गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी …