4.3 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeराष्ट्रीयउत्तर भारत में पीने के पानी की भारी किल्लत का गहरा रहा...

उत्तर भारत में पीने के पानी की भारी किल्लत का गहरा रहा खतरा, जान लें कब तक है मोहलत

Published on

नयी दिल्ली

जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम अभी से ही देखने को मिल रहे हैं। मौसम चक्र बिल्कुल बिगड़ चुका है। बारिश के मौसम में भयावह गर्मी, रेगिस्तानी इलाकों में बाढ़ और एक-एक बूंद को तरसती खेतिहर जमीन का विशाल भूभाग… ये सब खतरनाक भविष्य की ओर इशारा कर रहे हैं। इस बीच उत्तर भारत के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि देश के उत्तरी हिस्से में अगले तीन-चार दशकों में ताजा पानी का अकाल पड़ सकता है। यानी, लोग पीने के पानी को लिए तरसेंगे। तब जो स्थिति पैदा होगी, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ये बातें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक अध्ययन के बाद तैयार की गई रिपोर्ट में कही गईं हैं।

वर्ष 2060 तक की मियाद, सुधर जाएं लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के कारण वर्ष 2060 तक ताजे पानी की उपलब्धता में कमी आ सकती है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने रेखांकित किया कि एशिया का वाटर टवर कहलाने वाला तिब्बत का पठार निचले प्रवाह क्षेत्र में रह रही करीब दो अरब आबादी को ताजा पानी की आपूर्ति करता है। जर्नल ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में सोमवार को प्रकाशित इस अध्ययन में बताया गया है कि कमजोर जलवायु नीति की वजह से क्षेत्र में ताजे पानी की उपलब्धता में अपरिवर्तनीय कमी आ सकती है।

ध्वस्त हो सकती है जलापूर्ति प्रणाली
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इससे मध्य एशिया और अफगानिस्तान में जलापूर्ति प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है जबकि उत्तर भारत और पाकिस्तान की जलापूर्ति प्रणाली सदी के मध्य में ध्वस्त होने के करीब पहुंच सकती है। अमेरिका स्थित पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में वायुमंडल के प्रख्यात प्रोफेसर माइकल मैन ने कहा, आसार ठीक नहीं है।

तिब्बत के पठार के नीचे बसे इलाकों में होगी दिक्कत
उन्होंने कहा, ‘हम, ‘चलता है’ के रवैये की वजह से आने वाले दशकों में जीवश्म ईंधनों के इस्तेमाल में अर्थपूर्ण कटौती करने में विफल रहते हैं, तो हमारी व्यवस्था के ध्वस्त होने की आशंका होगी… तिब्बत के पठार के नीचे बसे इलाकों में जल उपलब्धता में करीब शत प्रतिशत की क्षति होगी।’ अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक अहम होने के बावजूद तिब्बत के पूर्व और भविष्य में स्थलीय जल भंडार (टीडब्ल्यूएस) पर जलवायु परिवर्तन के असर का ज्यादा पता नहीं लगाया गया है।

2 अरब लोगों को पीने का पानी मुहैया कराते हैं पठार
चीन स्थित शिंगुआ विश्वविद्यालय के हाइड्रोलॉजिक इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डी लॉन्ग ने कहा, ‘तिब्बत के पठार करीब दो अरब लोगों की जल आवश्यकता के बड़े हिस्से की आपूर्ति करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे क्षेत्र में स्थलीय जल भंडार अहम है और यह जलवायु परिवर्तन के प्रति अति संवेदनशील है।’ अनुसंधानकर्ताओं ने इस नतीजे पर पहुंचने के लिए ‘टॉप डाउन’ अथवा उपग्रह आधारित और ‘बॉटम डाउन’ या जमीन पर ग्लेशियर में झील और भूमिगत जल स्रोतों में जल की मात्रा का आकलन करने के तरीकों से अध्ययन किया।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रही दिक्कत
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि हाल के दशकों मे हुए जलवायु परिवर्तन की वजह से कई इलाकों में स्थलीय जल भंडार में (15.8 गीगाटन प्रति वर्ष की दर से) भारी कमी आ रही है जबकि कुछ इलाकों में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि (5.6 गीगाटन प्रति वर्ष की दर से) हो रही है। उन्होंने बताया कि यह संभवत: ग्लेशियरों के पीछे खिसकने, मौसमी रूप से जमी हुई जमीन के क्षरण होने और झीलों के विस्तार के प्रतिस्पर्धी प्रभाव की वजह से हो रहा है।

TWS में 230 गीगाटन की कमी
अनुसंधानकर्ताओं की टीम का आकलन है कि समान्य दर से भी अगर कार्बन उत्सर्जन हुआ तो 21वीं सदी के शुरुआती तीन दशकों यानी वर्ष 2002 से 2030 के मुकाबले 21 सदी के मध्य में (2031 से 2060) टीडब्ल्यूएस में 230 गीगाटन की कमी आ सकती है। अनुसंधानकर्ताओं का आकलन है कि सबसे अधिक जल उपलब्धता में कमी, मध्य एशिया और अफगानिस्तान को जलापूर्ति करने वाले अमु दरिया बेसिन और सिंधु नदी घाटी में आ सकती है जिससे पाकिस्तान और उत्तर भारत को जलापूर्ति होती है। अध्ययन के मुताबिक, इन दोनों नदी घाटियों की जलापूर्ति क्षमता में क्रमश: 119 प्रतिशत और 79 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

Latest articles

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

भोपाल में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुआ भव्य आयोजन

भेल भोपाल।श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में  गुरूवार को  बाबूलाल...

8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में विशाल धरना-प्रदर्शन पर्यावरण संरक्षण की उठी मजबूत आवाज

भोपाल।शहर में प्रस्तावित 8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में एक विशाल और शांतिपूर्ण...

More like this

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

एयर इंडिया के विमान का एक इंजन हवा में बंद

नई दिल्ली।एयर इंडिया के एक अंतरराष्ट्रीय विमान में उड़ान के दौरान अचानक एक इंजन...