आनंद महिंद्रा ने ट्विन टावर के गिरते वीडियो संग दिया ‘मंडे ज्ञान’, सीख आपके भी काम आएगी

नई दिल्ली

ट्विन टावर को गिराए जाने की चर्चा सभी जगहों पर है। रविवार इसको गिरा दिया गया और इसका वीडियो भी खूब देखा जा रहा है। ट्विन टावर को गिराए जाने को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि आखिर सोमवार को यह वीडियो क्यों शेयर कर रहा हूं।

आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्यों मैं Monday Motivation के लिए नोएडा में टावर गिराए जाने का वीडियो शेयर कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि यह मुझे उन खतरों की याद दिलाता है जो हमारे अहंकार को बहुत बड़ा होने देते हैं। कभी-कभी हमें ऐसे बढ़े हुए अहंकार को खत्म करने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है।

नोएडा के विवादित ट्विन टावर को नौ सेकंड के अंदर रविवार दोपहर ढाई बजे गिरा दिया गया। इस टावर के धूल-धूसरित होने की इमेज लंबे समय के लिए देशवासियों के जेहन में दर्ज हो गई है। ट्विन टावर को गिराने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई। यह ट्विन टावर वर्षों से विवादों में था और देश में बिल्डर-नौकरशाही-राजनेताओं की सांठगांठ का प्रतीक बन गया था।

About bheldn

Check Also

Airtel की अक्टूबर में Jio पर बढ़त, 4G और 5G में मार ली बाजी, Trai की रिपोर्ट से खुलासा

रिलायंस जियो के पास आज के वक्त में सबसे ज्यादा एक्टिव मोबाइल यूजर्स हैं। ट्राई …